Haryana के शहरों को जापान की तरह किया जाएगा विकसित, सीएम ने समझा पूरा प्लान
HR Breaking News (Haryana city development) सरकार की ओर से हरियाणा में विकास को नई रफ्तार देने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है। अब सीएम ने हरियाणा (Haryana development Projects) के शहरों को जापान की तर्ज पर विकसित करने का को लेकर जापान में मॉडल को समझा है। सीएम के इस कदम से हरियाणा के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में-
मुख्यमंत्री ने कही ये बात
बता दें कि ओसाका में जापान के मेयरों के साथ जापानी मॉडल (Japanese city model) पर सीएम सैनी की बातचीत हुई है, उसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि बढ़ते शहरीकरण और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से शहरों में विकास एवं सुविधाओं को विकसित किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि हरियाणा के शहरों को जापानी मॉडल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
विस्तारीकरण और सुधारीकरण पर तैयार होंगी नीतियां
जापान के शहरों के आधुनिक मॉडल को शेयर करते हुए हरियाणा (Haryana industrial investment) में भी शहरों के विस्तारीकरण और सुधारीकरण पर अब नीतियां तैयार की जाएंगी और मेयरों के साथ बैठक में हरियाणा और जापान के बीच मजबूती बनाने पर भी बातचीत की गई। प्रतिनिधिमंडल की ओर से इस बैठक का मकसद दोनों प्रांतों के बीच सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक साझेदारी पर विचार साझा किए और इस दौरान मेयरों की भूमिका अहम रही है।
जापान के मेयरों ने दी प्रस्तुतीकरण
जापान के मेयरों ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, मुख्यमंत्री (CM Nayab Singh Saini) के मुख्य प्रधान सचिव आदि की मौजूदगी में प्रेजेंटेशन देते हुए जापान-भारत संबंधों और आटोमोटिव इंडस्ट्री में सहयोग को पारदर्शी करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की है। दरअसल, आपको बता दें कि जापान की कंपनियां हरियाणा को एक बेहद भरोसेमंद तेजी से विकसित होते औद्योगिक गंतव्य के रूप में समझती हैं।
हरियाणा में अपनाई जाएंगी जापमान की ये अवधारणाए
जब बैठक में शहरी नियोजन पर बातचीत हुई तो उस दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही की हरियाणा जापान (Japan-Haryana cooperation) से शहरी प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, जल संरक्षण और स्मार्ट सिटी मॉडल (Smart city model) के इलाको में सीखने और तकनीकी सहयोग के लिए उनमे उत्सुकता देखी जा रही है। अभी प्रदेश सरकार की ओर से मेट्रोपोलिटन शहरों और बड़े शहरों को आधुनिक स्ट्रक्चर में ढालने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में हरियाणा में जापान की स्मार्ट मोबिलिटी, ग्रीन बिल्डिंग और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई कॉन्सेप्ट को अपनाया जा सकता है।
प्रतिनिधिमंडल ने की इन अग्रणी कंपनियों के साथ बैठक
इससे प्रदेश के शहरो के विकासीकरण के साथ ही नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल की ओर से ओसाका में जापान की अग्रणी कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें की है। ऐसे में हरियाणा (Haryana news) सरकार और मित्सुई किन्जोकू कंपोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ग्रीन हाइड्रोजन के इलाके में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक जरूरी समझौता ज्ञापन पर सिग्नेचर किए हैं।
नए प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट कर सकती है जापानी कंपनियां
हरियाणा में ग्रीन एनर्जी के इलाके (Smart city model) में इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए इस कदम को जरूरी माना जा रहा है। इस सहयोग से MOU के तहत ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, स्टोरेज और अनुप्रयोगों के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास और इन्वेस्टमेंट की कोशिशें की जाएंगी। इससे साझेदारी राज्य में मजबूती आएगी और रोजगार के नए अवसर खुल सकेंगे।
जापानी कंपनियों ने यह इच्छा व्यक्त की है कि वे हरियाणा में प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में नए प्रोजेक्ट्स (Japanese city model) में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। यह इन्वेस्टमेंट प्रदेश के औद्योगिक और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाएगा।
हरियाणा के युवा, कुशल को मिलेंगे अवसर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) की ओर से ओसाका में जो इन्वेस्टर्स रोड शो ऑर्गेनाइजड किया गया है, उस दौरान जापान के इन्वेस्टर्स और उद्यमियों से हरियाणा में इन्वेस्टमेंट करने को कहा है। उनका कहना है कि हरियाणा जापान (Japanese city model) के साथ डिजिटल टैक्निक और उद्योग 4.0 में सहयोग को नई मजबूती देना चाहता है। दोनों प्रांतो की इस साझेदारी से जापान के वैश्विक इनोवेशन पारिस्थितिकी तंत्र को हरियाणा के युवा, कुशल के साथ कनेक्ट करने में सहायक होगी। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुछ समय पहले ही जापान का दौरा किया था।
