CM ने किया ऐलान, अब दिल्ली में सड़कों पर उतरेगी 11,000 नई ईलेक्ट्रिक बसें
HR Breaking News (electric buses) राजधानी दिल्ली में लोगों को आधुनिक, सस्ती सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था देने के लिए एक बड़ी पहल की है। अब हाल ही में CM ने दिल्ली (Delhi electric buses) में 11,000 नई ई-बसों को चलाने को लेकर ऐलान किया है। इससे राजधानी की परिवहन व्यवस्था काफी मजबूत होगी। आइए खबर में जानते हैं कि सबसे पहले कहां इन ई-बसों को चलाया जाएगा।
दिल्ली के बजट जितने हुए DTC के घाटे
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीते दिनों कहा कि उनकी सरकार दिल्ली परिवहन निगम (Delhi Transport Corporation) को एक बार फिर जीवित करने की कोशिशो में जुटी है, जिसके घाटे की राशि बढ़ गई है और बढ़कर 97,000 करोड़ रुपये के आस-पास हो गई है।
सीएम का कहना है कि दिल्ली सरकार ने यह मकसद रखा है कि अगले कुछ सालों में शहर में ई-बसों की संख्या (e-buses in Delhi city) बढ़ाकर 11,000 किया जाए। इससे परिवहन व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी। उनका कहना है कि अब डीटीसी के घाटे अब दिल्ली के बजट जितने हो गए हैं। यानी की जहां दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये के आस-पास है। वहीं, डीटीसी का घाटा 97,000 करोड़ रुपये तक आ गया है।
DIMTS को सौपां था DTC का पूरे संचालन
इससे पहले पिछली दिल्ली सरकार (Delhi government) की ओर से DTC के पूरे संचालन को डीआईएमटीएस को सौपं दिया गया था, इसमे बसें चलाना, रूट तय करना और कर्मचारियों की भर्ती आदि चीजें शामिल थी। इस वजह से डीटीसी चिंता में पड़ गया और डीटीसी के ड्राइवरों व कंडक्टरों को खाली रहना पड़ा।
2026 के आखिर तक इतनी होगी बसों की संख्या
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Chief Minister Rekha Gupta) का कहना है हम कई मुद्दो को सुलझाके इसे धीरे-धीरे ठीक कर रहे हैं, इन मुद्दो में पेंशन का भुगतान भी शामिल है। DIMTS से बस संचालन को वापस लिया गया है और अब डीटीसी की ओर से ही इन्हें चलाया जाएगा। उनका कहना है कि सरकार अब दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की सभी बसों को ई-बसों (Delhi e-buses news) में तब्दील करने पर वर्क कर रही है। अभी फिलहाल में इन बसों की संख्या 5,500 हैं और हमारा मकसद है कि इस साल के आखिर तक बसों की संख्या 7,500 करने का है और अगले 2 सालों में इसे बढ़ाकर 11,000 किया जाना है। रेखा गुप्ता का कहना है कि अब राजधानी में पूरा बस बेड़ा इलेक्ट्रिक होगा।
