Uttar Pradesh के इस शहर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली एनसीआर को होगा लाभ
UP News : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब राज्य में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला लिया गया है। इस क्रिकेट स्टेडियम (New cricket stadium) के बनने की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को काफी लाभ होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के इस नए शहर के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News-(cricket stadium in UP) यूपी में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब राज्य के एक प्रमुख शहर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी की जा रही है। इस प्रोजेक्ट का सीधा लाभ दिल्ली-एनसीआर (cricket stadium In Delhi-NCR) क्षेत्र को मिलने वला है। स्टेडियम का निर्माण होने की वजह से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा राज्य के स्थानीय विकास को भी तेजी मिलेगी। साथ ही साथ रोजगार के भी नए मौके मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं यूपी में बनने वाले इस स्टेडियम के बारे में पूरी जानकारी।
क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म-
दिल्ली-एनसीआर के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन के मोर्टी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium) की राह अब काफी ज्यादा आसान होने वाली है। दरअसल, इंटरनेशनल स्टेडियम की राह में कुछ अड़चन का सामना करना पड़ रहा था, जोकि अब दूर कर ली गई हैं। साथ ही साथ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA Latest Update) और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के बीच हुई हालिया बैठक में स्टेडियम के रफ मानचित्र (Draft Map) पर सैद्धांतिक सहमति को बना दिया गया है।
बिल्डिंग मैप पास होने की प्रक्रिया शुरू-
प्रोजेक्ट के लिए सहमति मिल जाने के बाद अब जल्द ही बिल्डिंग मैप पास होने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसके बाद निर्माण कार्य का रास्ता खुलने वाला है। इसकी वजह से न सिर्फ शहर (cricket stadium in UP) में खेलों को भी बढ़ावा मिलने वाला है। हालांकि गाजियाबाद को वैश्विक मानचित्र पर एक नई पहचान भी दी जाने वाली है।
PPP मॉडल पर आधारित होगा प्रोजेक्ट-
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित मोर्टी गांव में लगभग 31 एकड़ भूमि पर इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाने वाला है। ये प्रोजेक्ट Public-Private Partnership मॉडल (cricket stadium Project) के ऊपर आधारित रहने वाला है। जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, UPCA जल्द ही स्टेडियम के औपचारिक नक्शे की मंजूरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि यूपीसीए (UPCA cricket stadium) इस स्टेडियम को लेकर गंभीर नजर आ रही है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम भी करने की तैयारी कर रही है।
जीडीए जल्द देगा जमीन-
इस योजना के लिए जीडीए जमीन को देने वाला है। साथ ही साथ यूपीसीए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। निर्माण पूरा हो जाने के बाद स्टेडियम का संचालन यूपीसीए (UPCA New Project) द्वारा कराया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि स्टेडियम का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिकि तैयार की जाने वाली है।
प्रशासनिक सूत्रों ने दी जानकारी-
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को गति देने के लिए GDA एक बड़ा कदम उठाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत, प्राधिकरण स्टेडियम के लिए लैंड कन्वर्जन चार्ज और मैप अप्रूवल चार्ज (Map Approval Charge Kya hota h) में भी एक बड़ी छूट या पूरी तरह से माफी दी जा सकती है। यह कदम प्रोजेक्ट की लागत को नियंत्रित करने और काम को गति देने में काफी ज्यादा मदद करने वाला है।
अध्यक्षता में हुई ये बात-
हाल ही में GDA की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया है कि इसमें भू-अर्जन, इंजीनियरिंग और नियोजन विभाग के अधिकारी मौजूद थे। UPCA के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने बताया है कि बैठक (Ghaziabad International Cricket Stadium) में मानचित्र का रफ ड्राफ्ट साझा कर दिया गया है। इसपर GDA ने सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द नक्शा स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
अगले 10 दिनों में होगा फैसला-
इस स्टेडियम के निर्माण की दिशा में अब अगला कदम 10 दिनों के बाद होने वाली बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक में विधिवत रूप से नक्शा पास कराने की प्रक्रिया (Morti Cricket Stadium Ghaziabad) शुरू की जाने वाली है। इसके साथ साथ GDA व UPCA के बीच Memorandum of Understanding पर हस्ताक्षर किए जाने वाले हैं।
अधिकारियों ने दी जानकारी-
एक्सपर्ट्स ने बताया है कि ’स्टेडियम (Morti Cricket Stadium) के निर्माण में आ रही तकनीकी अड़चनें अब दूर की जा चुकी है। इसके अलावा 10 दिन बाद होने वाली अगली बैठक के बाद हम विधिवत नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया है कि प्रशासनिक और तकनीकी तालमेल (Morti Cricket Stadium Update) के लिए UPCA के साथ बैठक सफल रही है। ऐसे में उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द मानचित्र स्वीकृत करके निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इसकी वजह से शहर को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने वाली है।
