DA Arrears : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ 2 महीने का एरियर, जानिए सैलरी में कितनी होगी बढ़ोतरी
DA Arrears : जल्द ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) की नई दरों की घोषणा होने की संभावना है, जो जनवरी 2025 से लागू होगी। 7वें वेतन आयोग के तहत, यह वृद्धि की जाएगी, जिससे कर्मचारियों को दो महीने का एरियर मिलेगा। यह कदम कर्मचारियों को राहत देगा और उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार लाएगा-
HR Breaking News, Digital Desk- (7th Pay Commission DA hike) केंद्र सरकार ने संसद में 18 महीने के लंबित डीए एरियर का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि का इंतजार है, जो जनवरी 2025 से लागू होने की संभावना है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में निराशा है, क्योंकि उन्हें लंबित एरियर का भुगतान नहीं मिलेगा। (employees latest updates)
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) और महंगाई राहत (DR) में साल में दो बार संशोधन करती है। यह संशोधन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के छमाही आंकड़ों पर आधारित होता है। DA/DR में वृद्धि जनवरी और जुलाई से प्रभावी होती है, जिसकी घोषणा आमतौर पर मार्च और अक्टूबर के आसपास की जाती है। यह कदम कर्मचारियों और पेंशनरों (employees and pensioners) को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने में मदद करता है, जिससे उनकी क्रय शक्ति बनी रहती है।
जनवरी से कितने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना है जो कि AICPI इंडेक्स के जुलाई से दिसंबर 2024 यानि छमाही आंकड़ों पर निर्भर करेगा। जुलाई से नंवबर तक के आंकड़ों पर गौर करें तो AICPI Index अंक 144.5 और DA स्कोर 55.05% पहुंच चुका है, ऐसे में डीए में 3% वृद्धि होना तय है।हालांकि अभी दिसंबर 2024 के आंकड़े आना बाकी है। इसके बाद फाइनल होगा कि जनवरी 2025 से कितने फीसदी डीए बढ़ेगा।
नई दरों का ऐलान होली के आसपास होने का अनुमान है, चुंकी यह जनवरी 2025 से लागू होगा, ऐसे में 2 महिने का एरियर भी मिलेगा।यह वृद्धि 7th Pay Commission के तहत की जाएगी। इससे 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 69 लाख पेंशनर्स (pensioners) लाभान्वित होंगे।
DA Hike पर बढ़ेगी सैलरी?
डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है। सरकार अमूमन हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन करती है।
केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों (public sector employees) के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
उदाहरण के तौर पर, जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी (minimum salary of employees) 18,000 रुपये है, उन्हें 3 फीसदी डीए बढ़ने पर 540 रुपये और 2,50,000 रुपये की अधिकतम सैलरी पाने वालों को 7,500 रुपये की बढ़ोतरी मिलेगी।
किसी कर्मचारी को 15,000 प्रति महीना महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिल रहा है, तो यह बढ़कर 15,450 रुपये हो जाएगा। यानी उन्हें 450 रुपये प्रति महीना के हिसाब से अधिक मिलेंगे। पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिनकी पेंशन में 270 से 3,750 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
18 Month DA Arrears मिलेगा या नहीं?
मोदी सरकार 9Modi Government) ने कोरोना महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के डीए एरियर पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary) ने संसद में 18 महीने के डीए एरियर को देने से इनकार कर दिया है, जिससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और 67 लाख पेंशनरों को झटका लगा है। सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए निराशाजनक है, जो लंबे समय से एरियर जारी होने का इंतजार कर रहे थे।
अगर जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक के लंबित डीए का एरियर का भुगतान होता है तो लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच मिलता।
लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाए तो एक कर्मचारी के हाथ में 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए तक आ सकते है।
