home page

DA Hike : 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में सिर्फ 360 रुपये का इजाफा

DA Hike : होली से पहले कर्मचारियों की उम्मीदें महंगाई भत्ते पर धुमिल हो गई हैं। महंगाई भत्ते में केवल 360 रुपये के इजाफे से एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को तगड़ा झटका लगा है। कर्मचारियों को उम्मीद जितनी थी, महंगाई भत्ता (DA Hike update) उनकी उम्मीदों से बहुत कम रह गया है। कर्मचारियों के लिए यह तगड़ा झटका देने वाला काम है। 

 | 
DA Hike : 1.2 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में सिर्फ 360 रुपये का इजाफा

HR Breaking News (DA Hike) होली आने वाली है और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में होली पर गिफ्ट जैसी बढ़ौतरी नहीं होती दिख रही है। होली 14 मार्च को है, इससे पहले ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) की बढ़ौतरी की पूरी उम्मीदे हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के पर‍िवार को भी उम्मीदों को अद्यात पहुंचा है। कर्मचारियों के लिए यह बड़ा झटका है। 

 

 

कब होगा महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का एलान


महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी साल में दो बार की जाती है, पहली जनवरी में और दूसरी जुलाई में होती है।  आम तौर पर केंद्रीय कैब‍िनेट ने जनवरी के डीए का फैसला मार्च तक और जुलाई वाले डीए का फैसला स‍ितंबर-अक्‍टूबर में करती है। महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ौतरी का इरादा महंगाई दर के अनुसार कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी देने का है। अब भी होली से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का एलान कर सकती है। 


कितना होगा महंगाई भत्ते में इजाफा


केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ौतरी की जा सकती है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और जून तक की सैलरी में मिलेगी। डीए में बढ़ौतरी (DA Hike Update) सैलरी के तहत ही दी जाएगी। केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए सरकार हर साल दो बार डीए (DA) में बढ़ौतरी करती है। 

55 प्रतिशत हो जाएगा डीए


होली से पहले अगर केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए में 2 प्रतिशत का इजाफा होता है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike Latest Update) 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत हो सकता है, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इसका आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। 

पिछली बार कितना बढ़ा था महंगाई भत्ता


केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता होली से पहले बढ़ाया जा सकता है। इस बार होली 14 मार्च 2025 को है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है क‍ि सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा जल्द कर सकती है। पहले महंगाई भत्ता (DA Hike) में बढ़ौतरी अक्तूबर 2024 में की गई थी। इस दौरान केंद्रीय कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी 3% की गई थी। यह 1 जुलाई 2024 से प्रभावी है। 

Gold Price Hike : 2025 के आखिर तक कहां होंगे सोने के दाम, जानिए गोल्ड रेट पर एक्सपर्ट्स की राय

सैलरी में होगी महज 360 रुपये की बढ़ौतरी


महंगाई भत्ते में अगर 2% की ही बढ़ौतरी होती है तो इसका असर सीधे तौर पर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा। कर्मचारियों की न्यूनत बेसिक सैलरी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है इसपर फिलला 53% महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस अनुसार हर महीने 9,540 रुपये म‍िलते महंगाई भत्ता मिलता है। 2 प्रत‍िशत डीए (DA Hike New Update) बढ़ने से 360 रुपये बढ़ जाएंगे और बढ़ौतरी के बाद महंगाई भत्ता 9,900 रुपये हो जाएगा।  

 


एआईसीपीआई पर निर्भर करता है महंगाई भत्ता


केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) कई कारकों पर निर्भर करता है। इनमें महंगाई भत्ता (DA) मुख्य रूप से महंगाई पर ही निर्भर करता है। हर महीने की महंगाई दर की बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है। इसमें 6 महीने के आंकड़ों का औसत निकाला जाता है।