DA Hike Announcement : हो गया कन्फर्म, इस दिन होगा एलान, कर्मचारियों की सैलरी में होगा 18,468 का बंपर इजाफा
DA Hike Update :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होना कन्फर्म हो गया है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 18 हजार से ज्यादा तक का इजाफा होगा। वहीं, पेंशनर्स को भी इससे तगड़ा लाभ होगा।

HR Breaking News (DA Hike Announcement Update) महंगाई भत्ते (DA) और मंहगाई राहत का इंतजार केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से कर रहे हैं। सरकार की ओर से यह बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है। वहीं, इस बार यह घोषणा होने में काफी देरी हो रही है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को आशा थी कि होली से पहले ही इसकी घोषणा हो जाएगी।
क्योंकि पहले भी ऐसे ही होता आया है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स बस इसकी उम्मीद कर रहे हैं। माना जा रहा था कि 19 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (DA) लागू करने की मंजूरी मिल सकती है, किंतु इस बार भी बैठक में इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ।
महंगाई का बोझ कम करने के लिए जरूरी है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई दर और उनके मूल वेतन के आधार पर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) तय किया जाता है। वहीं, सेम अनुपात में पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (Dearness Relief) दी जाती है। यह कर्मचारियों को महंगाई के बोझ को कम करने के लिए किया जाता है। महंगाई दर के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ता संशोधित किया जाता है।
जनवरी और जुलाई में होता है महंगाई भत्ते में संशोधन
महंगाई भत्ते में संशोधन जनवरी और जुलाई में किया जाता है। महंगाई भत्ते की नई दरें जनवरी से जून छमाही और फिर जुलाई से दिसंबर छमाही के लिए लागू होती हैं। इसका लाभ देश के एक करोड़ से ज्यादा सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीधे तौर पर मिलता है। निजी सेक्टर के कर्मचारियों पर इसका (DA Hike Announcement Update) कोई असर नहीं पड़ता है।
कब हो सकती है महंगाई भत्ते की घोषणा
महंगाई भत्ते को बढ़ाने के फैसले में काफी देरी हो चुकी है। अब अगले हफ्ते जो केंद्र सरकार की बैठक होगी उसमें इसे सरकार लागू कर सकती है। अगले हफ्ते अगर मंजूरी मिल जाती है तो कर्मचारियों को मिलने वाला बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA Hike Update) जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा।
एरियर के साथ खाते में आएगी सैलरी
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के बाद कर्मचारियों और पेंशनधारकों को एक साथ दो महीने के एरियर (DA Hike) के साथ पैसा मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों को मार्च में महंगाई भत्ते का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा।
कितना हो जाएगा महंगाई भत्ता
रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई दर के मौजूदा स्तर को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते (DA Hike) में तीन प्रतिशत की वृद्धि संभव है। फिलहाल कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर तीन प्रतिशत की वृद्धि होती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत हो जाएगा।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike Announcement Update) से बंपर बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। जिस कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, तो 3% की बढ़ोतरी के बाद उसे हर महीने 540 रुपये ज्यादा मिलेंगे। इस तरह सालभर में 6480 रुपये की सालाना का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार पेंशन में भी इजाफा होगा। वहीं, जिस कर्मचारी की सैलरी 51,300 रुपये होगी, उसकी सैलरी में तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से 1539 रुपये मासिक व सालाना 18468 रुपये की बढ़ोतरी होगी।