DA Hike : आठवें वेतन के गठन से पहले करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, महंगाई भत्ते में सिर्फ इतनी सी बढ़ौतरी
Dearness Allowance Hike Update : केंद्र सरकार ने 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, काफी समय से कर्मचारी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ौतरी की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन, बता दें कि साल 2024 के दिसंबर तक के AICPI आंकड़े सामने आ चुके हैं। जिसके तहत यह कंफर्म हो चुका है कि इस बार 3 या 4 फीसदी डीए (DA) में बढ़ौतरी नहीं होगी। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - आठवां वेतन आयोग (8th Pay Commission)लागू होने से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बदलाव के लिए सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को संशोधित करती है। आखिरी बार जुलाई 2024 में अपडेट किया गया था। तब सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में 3 फीसदी की बढ़ौतरी की थी। यानी डीए 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया। जोकि वर्तमान में कर्मचारियों को मिल रहा है। ऐसे में अब कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बार मार्च में 3 से 4 फीसदी तक महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है।
हो गया कंफर्म, इतना बढ़ेगा डीए -
महंगाई भत्ते को AICPI के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है। बता दें कि साल 2024 के दिसंबर तक के AICPI आंकड़े सामने आ चुके हैं। जिसके तहत यह कंफर्म हो चुका है कि इस बार डीए में 2 फीसदी की ही वृद्धि (Dearness Allowance Hike) हो सकती है। इससे महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। बता दें कि डीए हाइक को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगा इतना इजाफा -
यदि सरकार महंगाई भत्ते (DA) में 2 फीसदी की वृद्धि कर देती है तो 18,000 रुपये के न्यूनतम मूल वेतन पाने वाले एक कर्मचारी की सैलरी में 360 रुपये प्रति माह की वृद्धि होगी। अगर किसी कर्मचारी की कुल सैलरी (Basic Salary Hike) 30,000 रुपये है और उसका वेतन 18,000 रुपये है, तो उसे अभी 53 फीसदी महंगाई भत्ता यानी 9,540 रुपये मिलते हैं। लेकिन 2 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद उसे 9,900 रुपये मंथली मिलेंगे, जो 360 रुपये ज्यादा होगा। अगर महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 3 फीसदी की बढ़ौतरी होती है, तो डीए 540 रुपये बढ़कर 10,080 रुपये मंथली हो जाएगा।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
मोदी की केंद्र सरकार की अध्यक्षता में जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी हैं। लेकिन अभी इसे लागू नहीं किया गया है। सरकार हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग का गठन करती है। इससे पहले साल 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया गया था। और साल 2016 में 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें शुरू हुई थी। हालांकि, अभी 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने में समय है। इस साल के दिसंबर महीने में सातवें वेतन आयोग का पीरियड समाप्त हो जाएगा। ऐसे में सरकार जनवरी 2026 में 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू कर सकती है।