DA Hike : लग गया पता, इस तरीख को बढ़ेगा करोड़ों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
DA Increase Announcement : केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार कर्मचारियों के डीए को बढ़ाया जाता है। इसमें से पहली बढ़ौतरी जनवरी माह में की जाती है। वहीं दुसरी बढ़ौतरी जुलाई माह में की जाती है। ऐसे में सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के डीए (DA hike news) बढ़ाने वाली है। हाल ही में सरकार ने डीए बढ़ौतरी को लेकर अपना फैसला क्लियर कर दिया है और बता दिया है कि सरकार कर्मचारियों के डीए को किस दिन बढ़ाएगी।
HR Breaking News - (7h Pay Commission Update)। पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ौतरी होने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance - DA ) को बढ़ाने वाली है। डीए में बढ़ौतरी होने की वजह से कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत DA/DR साल में दो बार बढ़ाती है। ऐसे में कर्मचारियों को जनवरी 2025 में होने वाली डीए (DA hike latest update) बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार है, सरकार अब जल्द ही डीए को बढ़ाने वाली है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
इस दिन होगा डीए बढ़ौतरी का ऐलान-
हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार अब जल्द ही कर्मचारियों के डीए (DA arrear) को बढ़ाने वाली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली आगामी कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ौतरी को लेकर अंतिम फैसला सुनाया जा सकता है। कैबिनेट बैठक की मीटिंग बुधवार को आयोजित की जा सकती है।
समझिये डीए और डीआर में फर्क-
जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई भत्ता (last update in DA) वर्तमान सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है। वहीं पेंशनर्स के लिए यह महंगाई राहत (DR hike) दी जाती है। हालांकि इन दोनों को एक ही स्तर के साथ बढ़ाया जाता है और इसकी कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर ही की जाती है। सरकार हर छह महीने में AICPI के औसत डेटा को ध्यान में रखते हुए DA (Dearness Allowance) और DR की दरें निर्धारित करती है।
इस बार डीए में होगी इतनी बढ़ौतरी-
जनवरी 2025 के डीए (DA kab badhyga) को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं हो रही है। ऐसे में इस बार डीए में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक के AICPI के आंकड़ों के आधार पर ही जनवरी 2025 में DA/DR की बढ़ौतरी (hike in salary) को तय किया जाएगा। श्रम ब्यूरो के मुताबिक दिसंबर 2024 के लिए AICPI 0.8 अंक गिरकर 143.7 अंक पर आ गया था। महंगाई में आई कमी की वजह से इस बार डीए में 2 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी होने की उम्मीद है। जबकि पहले तीन फीसदी वृद्धि (Basic salary hike) होने की उम्मीद लगाई जा रही थी। फिलहाल की बात करें तो अभी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है।
पिछली बार डीए में हुआ था इतना इजाफा-
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI index of December) के आधार पर ही डीए को जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक का डेटा के हिसाब से ही जनवरी 2025 में DA (DA ka latest update) और DR में संशोधन किया जाएगा। पिछली डीए बढ़ौतरी के बारे में बात करें तो सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में DA (DA calculation) को 3 प्रतिशत के दर से बढ़ाया था। इस बढ़ौतरी में डीए को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 फीसदी तक कर दिया गया था।
डीए के बढ़ने से सैलरी में भी होगा इजाफा-
अगर जनवरी 2025 में डीए DA 2 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाया जाता है तो इस हिसाब से एंट्री लेवल के कर्मचारी (latest govt. update), जिनको न्यूनतम मूल वेतन के रुप में 18 हजार रुपये दिये जाते हैं उनके वेतन में 360 रुपये तक की बढ़ौतरी की जा सकती है। वहीं पेंशनभोगियों (Update for pensioners) के लिए ये वृद्धि 180 रुपये तक की रहने वाली है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 प्रतिशत डीए बढ़ौतरी भी की जा सकती है। अगर 3 प्रतिशत की डीए बढ़ौतरी होती है तो इसकी वजह से एंट्री लेवल कर्मचारी की मंथली सैलरी (Basic salary hike) में 540 रुपये तक की बढ़ौतरी हो सकती है।
इस दिन 7वें वेतन आयोग की अवधि होगी समाप्त-
केंद्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का गठन फरवरी 2014 में किया था। इसके बाद इस वेतन आयोग को जनवरी 2016 में लागू कर दिया गया था। केंद्र सरकार के पिछले रुझानों को देखे तो सरकार हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन करती है। इस हिसाब से 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission update) की कार्यअवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त होने वाली है।
