DA Hike : कर्मचारियों की 12 मार्च को लगेगी लॉटरी, महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से इतनी हो जाएगी सैलरी

HR Breaking News (7th CPC DA Hike update) महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी को ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों ने स्पष्ट कर दिया है। केंद्र सरकार 12 मार्च यानी बुधवार को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार के एलान के बाद 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को तगड़ा लाभ होगा।
साल में दो बार किया जाता है संसोधन
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में 2 बार संसोधित करती है। पहला संसोधन 1 जनवरी से लागू होता है और इसका एलान होली से पहले मार्च के आसपास होता है। वहीं दूसरा संसोधन (DA Hike) 1 जुलाई से प्रभावी होता है और इस महंगाई भत्ते को रिवाइज करने का एलान दिवाली से पहले अक्तूबर के आसपास होता है। एलान किसी भी तारीख को हो, प्रभावी एक जनवरी और एक जुलाई से ही माना जाता है।
बुधवार को क्यों हो सकता है एलान
दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल की होली से दो दिन पहले बुधवार को 12 मार्च को बैठक होनी है। इस बैठक में महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों के लिए आम तौर पर महंगाई भत्ते में संसोधन का एलान होली से पहले ही किया जाता है। इससे कर्मचारियों के लिए महंगाई के हिसाब से सैलरी में बढ़ौतरी मिलती है।
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा देगी। इसमें केवल 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी संभव है। महंगाई दर (DR) के अनुसार केंद्र सरकार की सैलरी में महत्वपूर्ण अंग महंगाई भत्ते को 2% बढ़ाया जा सकता है। यानी महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा।
अंतिम फैसला होगा कैबिनेट की मीटिंग में
महंगाई भत्ते (DA Hike) में संसोधन के दौरान बढ़ौतरी का फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है। अंतिम महंगाई भत्ता अक्तूबर 2024 में किया गया था। इसका एलान अक्तूबर में हुआ, लेकिन लागू 1 जुलाई से हुआ है। इसे 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया था।
महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से कितनी होगी सैलरी
अगर महंगाई भत्ता (DA) 2% बढ़ता है, तो 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी में 360 रुपये की प्रतिमाह की बढ़ौतरी होगी। वहीं सालाना बढ़ौतरी 4320 रुपये हो जाएगा। वहीं 53% डीए के हिसाब से फिलहाल महंगाई भत्ता 9,540 रुपये मिल रहा है, जोकि 9,900 रुपये हो जाएगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स तीन प्रतिशत बढ़ौतरी की ओर इशारा कर रही हैं, तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी से 540 रुपये की मंथली बढ़ौतरी होगी।