DA Hike : बड़ी खुशखबरी, डीए बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में 24 हजार का इजाफा
DA Hike Update :केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी होने का फॉर्मूला सामने आ गया है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होने वाला है। महंगाई भत्ते को लेकर बढ़ोतरी कंफर्म हो गई है। महंगाई भत्ते में 4% के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल आएगा।

HR Breaking News (DA Hike Latest Update) केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाने के लिए सरकार हर 6 महीने में सैलरी संशोधित करती है। यह संशोधन महंगाई भत्ते के रूप में किया जाता है।
महंगाई भत्ता कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के हिसाब से उनकी वास्तविक सैलरी दिलाने का काम करता है। आने वाले दिनों में एक बार फिर यहां बढ़ोतरी होने जा रही है।
सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी
महंगाई भत्ते में सातवें वेतन (7th pay commission) आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी होगी। 10 साल में सरकार की ओर से एक कर्मचारी आयोग गठित किया जाता है, जो एक बेसिक सैलरी सेट कर देता है।
फिर हर 6 महीने में बढ़ती महंगाई के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी बढ़ती (salary hike) जाती है। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
59% हो जाएगा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई 2025 से नए महंगाई भत्ता लागू (DA Hike) होगा, जो की 59% होने की संभावना है। अब तक के आए आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के मई महीने तक के आंकड़े आ गए हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का अंक 144 पर पहुंच गया है।
उम्मीद की जा रही है कि जून में भी यह बढ़ेगा। जून में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का आंकड़ा 144.5 अंक तक जा सकता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में संशोधन होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
58.87% हो जाएगा महंगाई भत्ता
144.5 अंक ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) पहुंचने से महंगाई भत्ता 58.87 प्रतिशत हो जाएगा। इसके बाद सरकार इसको 59% कर सकती है। 0.50 से बड़े अंक पर सरकार बड़ा नंबर बढ़ा सकती है। यानी कि महंगाई भत्ता 59% होने की पूरी संभावना है।
इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ते (DA Hike Update) का आंकड़ा लागू होगा। अगर 4% की बढ़ोतरी होती है, तो बेसिक सैलरी के आधार पर ही सैलरी में यह बढ़ोतरी लागू होगी।
किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50000 रुपये है, तो उसकी सैलरी में प्रति महीने 2000 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा, जबकि सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो 24000 रुपये सैलरी बढ़ जाएगी।