home page

DA Hike : 2, 3 या 4 फीसदी कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, लग गया पता, इस दिन होगा ऐलान

DA Hike 2025 : मार्च माह की शुरुआत से ही केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार है। अधिकतर कर्मचारी इस कंफ्यूजन में हैं कि इस बार सरकार कितने प्रतिशत डीए बढ़ौतरी (dearness allowance hike)करेगी। यह 2 प्रतिशत रहेगी या 3 या फिर 4 प्रतिशत। इस बारे में अब अपडेट आ गया है और यह भी क्लियर हो गया है कि किस दिन इसकी घोषणा कर दी जाएगी। आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट के बारे में खबर में।

 | 
DA Hike : 2, 3 या 4 फीसदी कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, लग गया पता, इस दिन होगा ऐलान

HR Breaking News - (Dearness allowance) केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए और डीआर बढ़ौतरी (DA Hike Updates) का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। अब यह भी साफ हो गया है कि 1 जनवरी से लागू होने वाले डीए (DA kab bdhega) में कितने प्रतिशत की बढ़ौतरी होगी। सरकार इसी महीने इस बारे में ऐलान भी कर देगी। केंद्रीय कर्मचारी पिछले कई दिनों से डीए में बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं, अब उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा। डीए बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों वेतन में भी उछाल आएगा।


कर्मचारियों व पेंशनर्स को होगा यह फायदा-


सरकार की ओर से साल की पहली छमाही के लिए डीए (dearness allowance hike) में जो बढ़ौतरी की जाती है, वह 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी डीए बढ़ौतरी 1 जुलाई से लागू होती है, लेकिन इनकी घोषणा क्रमश: मार्च व सितंबर के आसपास ही होती है। अब मार्च में ही होली का त्योहार भी 14 तारीख को आ रहा है, ऐसे में कर्मचारियों को होली का तोहफा डीए के रूप में मिल सकता है। कर्मचारियों के लिए डीए तो पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) में बढ़ौतरी की जाती है। इस तरह से कर्मचारियों को डीए व पेंशनर्स को डीआर बढ़ने से आर्थिक स्थिति और मजबूत होने का फायदा मिलेगा।

कब-कब बढ़ता है डीए -


डीए में बढ़ौतरी किए जाने के पिछले आंकड़ों को देखें तो हर छह माह बाद यानी साल में दो बार सरकार की ओर से डीए में बढ़ौतरी की जाती है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के नियमों के अनुसार भी यही प्रावधान किया गया है। अब जनवरी 2025 से डीए में बढ़ौतरी होनी थी, जिसमें देरी हो रही है, इसलिए यह मार्च में हो सकती है और एरियर सहित राशि मिलने की उम्मीद है। अक्सर हर बार डीए की घोषणा दो-तीन माह बाद ही की जाती है और हर बार एरियर दे दिया जाता है।

इतने प्रतिशत बढ़ेगा डीए-


देश में महंगाई और उपभोक्ता मूल्य को जानने के लिए सरकार All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AICPIN-IW) के आंकड़ों पर गौर करती है। इस आंकड़े से छह महीने के औसत आधार पर DA बढ़ौतरी तय की जाती है। डीए बढ़ौतरी का फायदा लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को प्रत्यक्ष तौर से मिलेगा। लेबर ब्यूरो (Labour Bureau) के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2024 में AICPI का आंकड़ा 143 से पार पहुंच गया है। इस हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों के DA (DA latest news) में इस बार 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि आंकड़े आने से पहले 3 प्रतिशत तक बढ़ौतरी तय मानी जा रही थी। इससे कर्मचारियों को कुछ निराशा हो सकती है।

इस दिन होगी बड़ी घोषणा -


फिलहाल सरकार कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत 53 प्रतिशत भत्ता दे रही है। अगर जनवरी से मिलने वाले डीए में 2 प्रतिशत की भी बढ़ौतरी होती है तो 55 प्रतिशत के हिसाब से डीए (DA latest update) मिलेगा। कर्मचारियों को अब बस यही इंतजार है कि डीए को लेकर आधिकारिक घोषणा कब होगी। इस बारे में सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि कर्मचारी (govt employees)मानकर चल रहे हैं कि होली से पहले डीए बढ़ोतरी को लेकर बड़ा ऐलान सरकार की ओर से किया जा सकता है।