DA hike in March : हो गया खुलासा, सरकारी कर्मचारियों को आज मिलेगी डीए में बढ़ौतरी की खुशखबरी

HR Breaking News (DA hike Announcement)। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह साल काफी खास रहने वाला है। केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन और अन्य भत्तों में ईजाफा करने के लिए नए वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी प्रदान की थी। वहीं, फरवरी महीने में केंद्र सरकार ने सालाना बजट के केंद्रीय कर्मचारी और मिडिल क्लास लोगों को टैक्स (Tax slab) में राहत प्रदान करने का काम किया था।
अब केंद्रीय कर्मचारी सरकार की ओर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ौतरी (DA hike in march 2025) की घोषणा का इंतजार कर रहे है। केंद्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को डीए में बढ़ौतरी का तोहफा देने जा रही है।
कैबिनेट बैठक में लगेगी डीए में बढ़ौतरी पर अंतिम मौहर
केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में बढ़ौतरी की घोषणा (Da HIKE in Cabinet meeting) हर साल दो बार करती है। सरकार डीए में बढ़ौतरी पर अंतिम मौहर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में लगाती है। सरकार हर साल मार्च महीने में होली के त्योहार (DA hike on Holi) से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक का आयोजन करती है। लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने होली का त्योहार बीत जाने के बाद भी कैबिनेट की बैठक का आयोजन नहीं हुआ है।
इन कारणों से डीए में बढ़ौतरी के ऐलान में हो रही देरी
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन के अलावा मिलने वाले भत्तों में साल में दो बार बढ़ौतरी (HRA hike) का लाभ देती है। जनवरी से जुन महीने तक मिलने वाले डीए में बढ़ौतरी का ऐलान सरकार होली के त्योहार से पहले करती है। वहीं, जुलाई से दिसंबर तक मिलने वाले डीए (two time DA hike in a year) में बढ़ौतरी का ऐलान केंद्र सरकार दीवाली के त्योहार से पहले करती है। विशेषज्ञों के अनुसार केंद्र सरकार सरकारी क्रिया और वित्तीय मंजूरी (DA hike update) में देरी के चलते महंगाई भत्ता बढ़ने का एलान नहीं कर पा रही है।
किन कर्मचारियों को मिलता है डीए
केंद्र सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों को निरंतर बढ़ रही महंगाई से राहत (Dearness relief) दिलाने के लिए डीए (DA) का लाभ प्रदान करती है। सरकार कर्मचारियों पर महंगाई के असर को कम करने के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाती है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में काम करने वाले कर्मचारियों को भी DA का लाभ मिलता है। डीए का लाभ केंद्र सरकार के मौजूदा कर्मचारियों और पेंशनर्स को जीवनयापन खर्चों की भरपाई के लिए दिया जाता है।
2 प्रतिशत तक हो सकती डीए में बढ़ौतरी
केंद्र सरकार ने सांतवे वेतन आयोग में हर बार सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 3 से 4 प्रतिशत (3% DA hike) तक की वृद्धि का लाभ दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार केंद्र सरकार इस बार केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को डीए में 2 प्रतिशत तक (2% DA hike) की वृद्धि का ऐलान करके झटका दे सकती है। हाल में सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 53 प्रतिशत तक के डीए का लाभ मिल रहा है। 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ DA 53% से बढ़कर 55% हो सकता है। यह बढ़ोतरी AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेडेटा) के जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों पर आधारित होगी।
आज हो सकता है डीए में बढ़ौतरी का ऐलान
केंद्रीय कर्मचारियों (DA hike in march) को मिलने वाले डीए में बढ़ौतरी पर अंतिम फैसला आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हो सकता है। मंजूरी मिलने के बाद बढ़ा हुआ DA जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। साथ ही, कर्मचारियों को जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर (Arrear in 2025) का भुगतान अप्रैल की सैलरी के साथ किया जा सकता है।