अब 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की महत्वपूर्ण गाइडलाइन, कहीं आपके पास तो नहीं है ये नोट
RBI - मौजूदा समय में 500 रुपये के नकली नोट (fake note) बहुत तेजी से फैल रहे हैं, जिससे यह चिंता का विषय बन गया है. इस बीच 500 रुपये के नकली नोट को लेकर आरबीआई (RBI New Guideline) ने एक महत्तवपूर्ण गाइडलाइन जारी की है.. जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है-

HR Breaking News, Digital Desk- (Fake Note) आजकल बाजार में 500 रुपये के नकली नोट बहुत तेजी से फैल रहे हैं, जिससे यह चिंता का विषय बन गया है. बैंकों और एटीएम से भी नकली नोट मिलने की घटनाएं बढ़ रही हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके पर्स में पड़ा 500 रुपये का नोट असली है या नकली, आपको उसके सुरक्षा फीचर्स की जांच करनी चाहिए.
इनमें वाटरमार्क (watermark), माइक्रोटेक्स्ट, और रंग बदलने वाला स्याही शामिल हैं. सतर्क रहकर नकली नोटों से बचना आवश्यक है. इससे पहले, जब देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट प्रचलन में थे, तो उस समय भी नकली नोट तेजी से खपाए जा रहे थे.
अब जबकि 8 नवंबर 2016 के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर किए जाने के बाद 2000 रुपये के नोट को भी प्रचलन से बाहर कर दिया गया है, तो बड़े नोटों में केवल 500 रुपये का ही नोट बचा हुआ है. नकली नोटों की पहचान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Guideline) ने गाइडलाइन जारी करके एक तरीका भी बताया है. आइए, जानते हैं कि आरबीआई ने 500 रुपये के नकली नोट को पहचानने का क्या तरीका बताया है.
क्या बैंकों के एटीएम से भी 500 रुपये का नकली नोट निकलता है?
आरबीआई 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के तो असली नोट ही जारी करता है, लेकिन धंधेबाज देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंख में धूल झोंककर नकली नोट (fake note) को एटीएम तक भी पहुंचाने में कामयाब हो जा रहे हैं. तभी जब आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो अनजाने में 500 रुपये का नकली नोट आपके हाथ में आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता.
आरबीआई ने 500 रुपये के नोट की पहचान के लिए क्या तरीको बताया है?
बाजार और एटीएम में प्रचलित 500 रुपये के नकली नोट की पहचान करने के लिए भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने कुछ गाइडलाइन्स (rbi new guidelines) जारी किए हैं. अंग्रेजी के अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों को 500 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान के लिए आरबीआई की गाइडलाइन्स में कहा गया है कि महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर हैं.
नोट के पीछे लाल किला की तस्वीर भी छपी है. नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर (Picture of Red Fort printed on the back of the note) देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है. नोट में दूसरे डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न हैं, जो आगे और पीछे के कलर स्कीम को दिखाता है. आरबीआई कहता है कि नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी है.
ऐसे करें नकली नोट की पहचान-
- आरबीआई (RBI) के अनुसार 500 रुपये के असली नोट पर लिखा गया ‘500’ का अंक ट्रांसपैरेंट होगा.
- इसके अलावा, 500 रुपये मूल्यवर्ग के नोट पर लेटेंट इमेज होगा.
- 500 रुपये के नोट पर देवनागरी लिपि (Devanagari script on the note) में उसका मूल्यवर्ग अंक शब्दों में लिखा होगा.
- 500 रुपये नोट के बीचोंबीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी.
- 500 रुपये के नोट पर बहुत ही छोटे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा.
- कलर बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी थ्रेड दिया गया है, जिस पर देवनागरी यानी हिंदी में भारत और आरबीआई लिखा मिलेगा.
- नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता है.