DA Hike July 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, 60 प्रतिशत तक जाएगा महंगाई भत्ता
DA Hike 2025 : जनवरी 2025 में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी के बाद अब कर्मचारी जुलाई के महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ौतरी को लेकर आस लगाए बैठे हैं। इसी बीच कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि जुलाई में डीए (Dearness Allowance) बढ़ौतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 60 तक जाएगा। आइए जानते हैं कि जुलाई में डीए में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।

HR Breaking News (DA Hike) सरकार हर छह महीने में डीए में संशोधन करती है। सरकार की ओर से 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी डीए के दरों की समीक्षा की जाती है, लेकिन सरकार इसकी घोषणा एक बार होली के त्योहार के आस-पास करती है और एक बार सितंबर-अक्टूबर में दिवाली के पास करती है।
इस हिसाब से जुलाई 2025 की DA घोषणा भी उसी पैटर्न के हिसाब से हो सकती है। आइए जानते हैं कि जुलाई के डीए (DA Hike 2025)का ऐलान सरकार कब करेगी।
जुलाई में कितना बढ़ेगा डीए
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 3 प्रतिशत तक के इजाफे का बेकरारी से इंतजार है।
भले ही इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर में दीवाली के आस-पास होती है, लेकिन इसका लाभ जुलाई (July DA Hike)से ही जोड़कर मिलता है। अगर मौजूदा आंकड़ों पर गौर करें तो 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है, तो इससे डीए कुल 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत होने की संभावना है।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता
डीए का केलकुलेशन यूंही नहीं किया जाता है। बता दें कि डीए की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक- औद्योगिक श्रमिक (All India Consumer Price Index-IW) के आधार पर तय की जाती है।
मार्च 2025 में यह इंडेक्स 143 था, जो 2 महीने में मई तक 144 तक जा पहुंचा है। अगर ऐसा ही बना रहता है तो इस जुलाई के डीए (DA for July)में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी की संभावना और मजबूत हो जाती है।
अब तक कितना बढ़ गया डीए
जब से 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission)लागू हुआ है, उसके बाद से DA की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 2016 में जब यह लागू हुआ था तो उस समय डीए (Dearness Allowance) 0 प्रतिशत था। अब जनवरी 2025 तक यह 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
जुलाई (July DA Hike)में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी इसे 58 प्रतिशत तक ले जा सकती है। जनवरी 2026 के बाद भी अगर इसमे 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी होती है तो डीए का यह आंकड़ा (figure of DA)60 प्रतिशत को छू सकता है।
8वें वेतन आयोग में डीए की भूमिका
अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी 2026 से प्रस्तावित 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में उस समय तक जमा हो चुका DA बेसिक सैलरी में मर्ज (DA merged in basic salary)हो कसता है, जो 60 प्रतिशत तक हो सकता है।
हालांकि वेतन आयोगों के दौरान यह एक नॉर्मल प्रोसेस होता है। नए वेतन आयोग में सैलरी स्ट्रक्चर (Govt. Employee Salary Structure)में संशोधन किया जाता है और DA कैलकुलेशन फिर से जीरो हो सकता है।
कर्मचारियों को कितना करना होगा इंतजार
फिलहाल अभी तक तो यह एक संभावित कैलकुलेशन है, जो महंगाई सूचकांक पर आधारित है। लेकिन अभी इसे लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इसका अंतिम निर्णय केंद्र सरकार (Central government) द्वारा कैबिनेट बैठक में अनुमोदन के बाद ही लिया जाएगा। अभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस घोषणा के लिए कुछ महीने को ओर इंतजार करना होगा, उसके बाद से ही सही पता चल पाएगा।