DA Hike News : केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब इतना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
DA Hike News : सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते के साथ कई तरह के अलाउंस का फायदा भी देती है। अब हाल ही में डीए बढ़ौतरी को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके मुताबबिक कर्मचारियों के जुलाई के डीए (DA for July)में बंपर बढ़ौतरी होने के आसार है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि जुलाई में कितना डीए बढ़ सकता है।

HR Breaking News (DA Hike) जुलाई का महीना चल रहा है और इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों के बीच महंगाई भत्ता को लेकर चर्चां तेज हो गई हैं। दरअसल, बता दें कि महंगाई भत्ता AICPI- IW इंडेक्स के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
अब पिछले कुछ महीने के AICPI- IW इंडेक्स देखते तो मई AICPI-IW इंडेक्स में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि महंगाई भत्ते (DA Hike News) में इस बार कितनी बढ़ोतरी आ सकती है।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
आप जानते ही होंगे कि हर साल फरवरी से अप्रैल और सितंबर से नवंबर के बीच महंगाई भत्ता (DA HIke Updates)में महंगाई के अनुसार संशोधन किया जाता है। अब जुलाई में लागू होने वाले और सितंबर से नवंबर के बीच एलान होने वाले महंगाई भत्ता को लेकर कर्मचारियों (Govt. Employees News) के बीच अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। बता दें कि बढ़ते CPI- IW इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता में बंपर बढ़ौतरी की उम्मीदें बढ़ गई है।
क्या है AICPI- IW इंडेक्स
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि AICPI- IW या CPI- IW का यूज मुख्य तौर पर महंगाई भत्ते को तय करने के लिए किया जाता है। इन CPI- IW के आधार पर ही केंद्र और राज्य सरकार और औद्योगिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance of employees) निर्धारित किया जाता है या आप यू समझ लें कि ये एक तरह से सीपीआई( Consumer Price Index) का ही समूह है।
मई से अब त कितना बढ़ा AICPI- IW इंडेक्स
बता दें कि अगर AICPI- IW में बढ़ौतरी होती है तो इसका अर्थ है कि महंगाई भत्ता में बंपर इजाफा (Increase in dearness allowance) होगा। वहीं अगर इसमें गिरावट दर्ज की जाती है, तो महंगाई भत्ता में कमी आ सकती है।
अगर वेबसाइट के आंकड़ों की मानें तो मार्च से ही इसमें तेजी देखी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2025 में CPI- IW 143 दर्ज किया गया था, उसके बाद अप्रैल 2025 में ये इंडेक्स 143.5 दर्ज किया गया और मई 2025 के इंडेक्स में 0.5 बढ़कर 144 हो गया है।
कैसे केलकुलेट होता है महंगाई भत्ता
यूहीं डीए को केलकुलेट (DA Calculation)नहीं किया जाता है। डीए को कैलकुलेट करने के लिए CPI- IW से जुड़ा एक फॉर्मूले (DA Calculation Formula)का यूज किया जाता है। ये फॉमूला इस तरह है। जैसे-
12 महीनों का औसत AICPI-IW - 261.42 / 261.42 x 100
अब फिलहाल 12 महीनों का AICPI- IW औसत 144.17 तक पहुंच गया है। इस हिसाब से देखें तो जुलाई में डीए 58.85 प्रतिशत होना चाहिए। अभी वर्तमान में ये 55 प्रगतिशत चल रहा है, जिसे बढ़ाकर 58 प्रतिशत या 59 प्रतिशत किया जा सकता है। यानी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3 से 4 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।
क्यों दिया जाता है महंगाई भत्ता
दरअसल, आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई से निपटने और कर्मचारियों की परचेजिंग पावर को बनाए रखने के लिए हर कर्मचारी को बेसिक सैलरी के साथ महंगाई भत्ता दिया जाता है। कर्मचारियों (central employees) को दिए जाने वाले डीए में साल में दो बार संधोधन किया जाता है। इसमें कितनी बढ़ोतरी या गिरावट करनी है, वे मौजूदा समय में चल रही महंगाई (inflation allowance) के आधार पर निर्धारित किया जाता है। इसे कैलकुलेट करने के लिए CPI-IW का आंकड़ा लिया जाता है।