home page

DA Hike : दो माह के एरियर के साथ कर्मचारियों के खाते में आएगी सैलरी, डीए बढ़ौतरी से वेतन में बंपर इजाफा

DA Hike Update :केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी कन्फर्म हो गई है। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारियों के लिए संसोधित महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से प्रभावी माना जाएगा। वहीं, कर्मचारियों की सैलरी में भी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने से बंपर बढ़ौतरी होगी। पेंशनभोगियों को भी महंगाई भत्ते की बढ़ौतरी से मासिक वेतन में बंपर बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। 

 | 
DA Hike दो माह के एरियर के साथ कर्मचारियों के खाते में आएगी सैलरी, डीए बढ़ौतरी से वेतन में बंपर इजाफा

HR Breaking News (DA Hike update) 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike latest update) पर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी के साथ सैलरी बढ़ौतरी का भी रास्ता साफ हो गया है।

 

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जो जनवरी 2025 से संसोधित होने के बाद बढ़कर मिलेगा और कर्मचारियों के खाते में एरियर के साथ सैलरी आएगी। 

 

एआईसीपीआई के आंकड़े आंकड़ों पर आधारित है डीए संसोधन
 

केंद्र सरकार हर छह माह में डीए कैलकुलेशन कर इसे संसोधित करती है। डीए संसोधन (DA Hike) ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर किया जाता है। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाला डीए जुलाई से दिसंबर 2024 तक के ऑल इंडियां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों से के आधार पर संसोधित होगा। फिलहाल तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता बढ़ा हुआ कन्फर्म हो रहा है। 

 
जानिए महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन का गुणा गणित
 

कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी (Basic Salary DA Hike) पर निर्भर करता है। इसी के आधार पर सैलरी में महंगाई के हिसाब से बढ़ौतरी की जाती है। महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी बेसिक सैलरी के प्रतिशत में की जाती है।

महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाने के लिए पहले कैलकुलेशन एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) का होता है। प्रतिमाह एआईसीपीआई के आंकड़े आते हैं। इनसे प्रति माह महंगाई दर आंकी जाती है। फिर छह माह के औसत आंकड़ों के आधार पर महंगाई दर तय की जाती है। 

एआईसीपीआई के आंकड़े आए सामने
 

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के नवंबर तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। महंगाई भत्ते (DA Hike) को इसी आधार पर तय किया जाता है। अभी पांच माह के आंकड़ों ने बढ़ौतरी को लगभग कन्फर्म कर दिया है। दिसंबर के आंकड़े अभी आने रहते हैं, जिससे इसपर पूरी तरह से मुहर लग जाएगी। 

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के ये हैं आंकड़े
 

महीना - आंकड़ा

  • जुलाई - 142.7

  • अगस्त - 142.6

  • सितंबर - 143.3

  • अक्तूबर - 144.5

  • नवंबर - 144.5 

  • दिसंबर - पेंडिंग

आंकड़ों से इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता 
 

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 53 प्रतिशत डीए (DA Hike) मिल रहा है। एआईसीपीआई के नवंबर तक के आंकड़ों से 3 प्रतिशत की वृद्धि लगभग कन्फर्म हो गई है। नवंबर में .49 महंगाई दर बढ़ी है। जबकि एआईसीपीआई का आंकड़ा अक्तूबर वाला ही स्थिर रहा है। ऐसे में महंगाई भत्ता (Salary DA Hike) 55.50 को क्रॉस कर गया है। इसको 56 प्रतिशत ही गिना जाएगा। यानी की महंगाई भत्ते में 56 प्रतिशत की बढ़ौतरी होने वाली है।    


कब होगी महंगाई भत्ते की घोषणा 
 

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा आम तौर पर होली और दिवाली के पास की जाती है। इससे पहले जुलाई 2024 से प्रभावी महंगाई भत्ते (DA Hike) की घोषणा अक्तूबर में हुई थी। तब कर्मचारियों को तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ सैलरी में एरियर मिला था।

अब संभावना है कि होली से पहले 26 फरवरी को इसका एलान हो सकता है। 26 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होनी है। वहीं, महंगाई भत्ते को जनवरी से प्रभावी मानकर मार्च की सैलरी में दो माह के एरियर के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है। 

सैलरी में होगी बंपर बढ़ौतरी
 

डीए (DA Hike) को 53 फीसदी से बढ़ाकर 56 फीसदी किया जा सकता है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ौतरी होगी। अब जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 53300 रुपये हैं उनको 53 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता 28249 रुपये मिल रहा है। वहीं 56 प्रतिशत में यह 29848 रुपये हो जाएगा। यानी प्रति महीना महंगाई भत्ते (DA Hike) में 1599 रुपये की बढ़ौतरी होगी। वहीं एरियर के साथ 4797 रुपये ज्यादा मिलेंगे। वहीं सालाना बढ़ौतरी (Salary DA Hike) 19188 रुपये की होगी। 

News Hub