DA Update : महंगाई भत्ते पर कर्मचारियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, 1.2 करोड़ कर्मचारियों पर पड़ेगा असर
DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक करोड़ से ज्यादा सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा बदलाव आएगा।

HR Breaking News (DA Update) केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। इससे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का पूरा कैलकुलेशन ही बदल जाएगा। देश के 1.2 करोड़ पेंशनर्स और कर्मचारियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इससे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर भी इफेक्ट होगा।
पहले जानते हैं महंगाई भत्ता क्या होता है
केंद्र सरकार की तरफ से कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के हिसाब से स्पेशल अलाउंस दिया जाता है। केंद्र सरकार हर 10 वर्ष में कर्मचारियों की बेसिक सैलरी को संशोधित करती है।
एक बार वेतन होने के बाद जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे कर्मचारियों की सैलरी मेंटेन रखने के लिए हर 6 महीने में महंगाई भत्ते को संशोधित कर बेसिक सैलरी के प्रतिशत के आधार पर दिया जाता है।
हर साल दो बार संशोधित होता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में प्रत्येक साल संशोधन होता है। यह साल में दो बार संशोधित होता है। वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि साल में चार बार महंगाई भत्ता संशोधित किया जाए।
फिलहाल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता संशोधित होता है। महंगाई भत्ते की घोषणा मार्च और अक्तूबर में होली और दिवाली से पहले होती है। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (DA Update) में महंगाई भत्ता एक प्रमुख हिस्सा होता है।
ऐसे तय होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन के लिए सबसे जरूरी अंक ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस के आंकड़े होते हैं। यह श्रम ब्यूरो की ओर से जारी किए जाते हैं।
कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Update) के आंकड़ों की कैलकुलेशन के लिए अलग से महंगाई का आकलन किया जाना चाहिए। हालांकि इस पर अब तक सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है।
आठवें वेतन आयोग में होगा बड़ा बदलाव
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में आठवें वेतन आयोग में बड़ा बदलाव किया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Update) को आठवें वेतन आयोग के दौरान जीरो कर दिया जाएगा।
8वां वेतन आयोग शुरू होने पर महंगाई भत्ता जीरो रहेगा और 6 महीने बाद इसे बढ़ती महंगाई (DA Update) के हिसाब से संशोधित कर बढ़ाया जाएगा।
बदल जाएगा कैलकुलेशन का तरीका
नए वेतन आयोग में अपडेट आ रहा है कि महंगाई भत्ते में गणना की कैलकुलेशन बदल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई भत्ते के कैलकुलेट करने के लिए बेस ईयर को बदल आ जा सकता है। इसी से पूरा कैलकुलेशन बदल जाएगा। फिलहाल महंगाई भत्ते के लिए बेस ईयर 2016 है।
महंगाई भत्ता (DA Update) निकालने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की आंकड़े और बेस ईयर 2016 के फार्मूले से कैलकुलेट किया जाता है, लेकिन बढ़ती महंगाई की वजह से हो सकता है कि ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के साथ-साथ बचा 2016 से बदलकर 2026 कर दिया जाए। 1 जनवरी 2026 को बेस ईयर माना जा सकता है।
महंगाई भत्ता हो सकता है सैलरी में मर्ज
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सैलरी में मर्ज किया जा सकता है। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है, वहीं जनवरी 2026 से नई वेतन आयोग काकार्यकाल शुरू होना है लेकिन अब तक नहीं वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया जारी है और इसके गठन होने के बाद इसे लागू करने तक में 15 से 18 महीने का समय लग सकता है।
जिस वजह से जनवरी 2026 तक महंगाई भत्ता (DA Update) 60% के करीब पहुंच सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते को बेसिक सैलरी में मर्ज करके अगला महंगाई भत्ता बढ़ सकता है। ताकि कर्मचारियों को उचित सैलरी मिल सके कर्मचारियों की यह मांग भी है।