home page

DA Update: नए साल में 63% हो जाएगा कर्मियों का DA, सैलरी पर पड़ेगा ये असर

DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी डीए हाइक को लेकर इंतजार बना हुआ है। आखिरी बार बीते वर्ष जुलाई में कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया गया था, जिसके बाद अब कर्मचारियों को 58 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब कर्मियों के लिए अच्छी खबर यह आई है कि जनवरी (DA Hike In January)  में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 63% के पास पहुंच सकता है। आइए खबर में जानते हैं डीए हाइक से जुड़े अपडेट के बारे में-
 | 
DA Update: नए साल में 63% हो जाएगा कर्मियों का DA, सैलरी पर पड़ेगा ये असर

HR Breaking News (DA Update) जनवरी के महीने में कर्मचारियों के डीए को रिवाइज किया जाता है। अब हाल ही में डीए हाइक को लेकर बड़ा अपडेट (Dearness Allowance )  आया है। अपडेट के मुताबिक, इस बार जनवरी 2026 में कर्मियों के डीए में 3% से लेकर 5% तक का उछाल आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा न्यू ईयर का तोहफा साबित हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कर्मचारियों के जनवरी डीए के बारे में। 

 

क्या कहते हैं AICPI-IW आंकड़े


AICPI-IW की ओर से नवंबर 2025 तक के लिए आंकड़े जारी किए गए हैं, जो 148.2 पर आ गए हैं। ऑल इंडिया एनपीएस एम्प्लॉइज फेडरेशन के मुताबिक, अगर दिसंबर 2025 का आंकड़ा इससे कम होकर 147 पर आता है, तो ऐसे में कर्मचारियों के डीए (Dearness Allowance News) में 3 प्रतिशत का इजाफा तय है। वहीं, दूसरी ओर अगर दिसंबर का आंकड़ा 148.2 के पास पहुंचता है तो ऐसे में कर्मचारियों के डीए में 5 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है।

 

कितना हो जाएगा डीए 


अभी तो केंद्रीय कर्मचारियों को 58 प्रतिशत डीए (Central government employees DA)  मिल रहा है। अगर AICPI-IW आंकडें का ये अनुमान सही रहता है तो ऐसे में कर्मचारियों का डीए 61 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच पहुंच जाएगा, जिससे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की टेक-होम सैलरी और पेंशन में बंपर बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।


कैसे तय किया जाता है डीए


बता दें कि कर्मचारियों को इस महंगाई में वित्तीय राहत देने के लिए सरकार साल में दो बार डीए (DA Hike News)  जारी करती है। जैसे-जैसे मार्केट में दूध, दाल और पेट्रोल में दामों में इजाफा होता जाता हैं, तो सैलरी और महंगाई के बीच एक लंबी दूरी बन जाती है। जिसे भरने के लिए सरकार बेसिक पे पर फिक्स रेट एड करती है, जिसे DA कहते हैं। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों को देखकर ही महंगाई भत्ता तय किया जाता है। बता दें कि शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए डीए की गणना अलग होती है।

 

दिसंबर के महंगाई आंकड़ों पर टिकी डीए की बढ़ौतरी 


वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission)  का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गया है। अब कर्मचारियों की निगाहें 8वें वेतन आयोग पर टिकी हुई है। अब  आयोग की ओर से 18 महीनों के अंदर अपनी सिफारिशें दी जाएंगी, जिसमें फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) और डीए को बैसिक पे में एडजस्ट करने जैसे बड़ी घोषणा की जा सकती है।बात करें डीए की अभी डीए पूरी तरह से दिसंबर के महंगाई आंकड़ों पर टिका है। अगर महंगाई का यही लेवल बरकरार रहता है तो ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल की शुरुआत में बड़ी सौगात मिलेगी।