home page

DDA इस दिन लॉन्च करेगा प्रीमियम हाउसिंग स्कीम, जान लें फ्लैट्स कीमत

DDA Property Rates : देश की राजधानी दिल्ली तेजी से विकसित हो रही है। ऐसे में यहां पर रियल एस्टेट तेजी से ग्रो कर रहा है। दिल्ली में प्रॉपर्टी कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि आम आदमी के लिए यहां पर प्रॉपर्टी खरीदना मुश्किल हो गया है। अगर आप दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, जल्द ही DDA दिल्ली में प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने वाला है। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
DDA इस दिन लॉन्च करेगा प्रीमियम हाउसिंग स्कीम, जान लें फ्लैट्स कीमत 

HR Breaking News - (Property Rates)। दिल्ली का रियल एस्टेट बाजार आजकल हाई पर चल रहा है। प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही है। अगर आप दिल्ली जैसे महंगे शहर में फ्लैट्स या प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि DDA कुछ ही दिनों में प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने वाला है, जहां बेहद कम रेट पर फ्लैट्स बेचे जाएंगे।


डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम - 


बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर डीडीए अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम (DDA Premium Housing Scheme) 2026 का रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहा है। इस स्कीम में कुल 582 प्रॉपर्टीज बेची जाएंगी। स्कीम में विभिन्न जगहों पर एचआईजी (HIG), एलआईजी, MIG, जनता और ईएचएस फ्लैट्स (EHS Flats) के साथ कार और स्कूटर गैराज भी शामिल है।


इन जगहों पर मिलेंगे प्रीमियम फ्लैट्स - 


DDA की रिपोर्ट के मुताबिक, जसोला में सबसे ज्यादा 15 एचआईजी फ्लैट्स (HIG flats) हैं। DDA ने इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस 2.14 करोड़ रुपये रखा है। एसएफएस फ्लैट्स रोहिणी (SFS Flats Rohini) में 5, वसंत कुंज में एक, गाजीपुर में 4 और द्वारका में एक फ्लैट है। इनका रिजर्व प्राइन 99 लाख 1 से 1.21 करोड़ तक तय किया गया है। एमआईजी फ्लैट्स दिलशाद गार्डन में एक, द्वारका में 14, ईस्ट ऑफ लोनी रोड में एक, जहांगीरपुरी में 17, लोकनायकपुरम में 160, मादीपुर में एक, नंदनगरी में 4, रोहिणी में 13 फ्लैट्स हैं। इनका रिजर्व प्राइज 53 लाख से 1.45 करोड़ तक रखा गया है।


यह होगी अर्नेस्ट मनी
LIG, EHS, जनता 4 लाख
MIG, SFS 10 लाख
HIG 15 लाख
कार गैराज 4 लाख
स्कूटर गैराज 1 लाख


निम्न आय वर्ग वालों के लिए ये हैं कम कीमत वाले फ्लैट्स - 


निम्न आय वर्ग  (Low-Income Group)  वालों के लिए ये प्रीमियम फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। इसमें  करोल बाग में 46 फ्लैट्स होंगे, जबकी द्वारका में 25 फ्लैट्स हैं और मानसरोवर पार्क में एक फ्लैट है। नंद नगरी में भी एक फ्लैट, नसीरपुर द्वारका में 9 फ्लैट्स निम्न आय वर्ग  वालों को कम पैसों में मिल जाएंगे। पश्चिम विहार में 3, रामपुरा में 5, रोहिणी में 121, शालीमार बाग में 2, विकासपुरी में हैं। इनकी रेंज 20 लाख से 1.23 करोड़ है। शाहपुर जट में एक जनता फ्लैट है। जिसका रिजर्व प्राइज 18 लाख के लगभग है।

एक्सपेंडेबल हाउसिंग स्कीम (Expendable Housing Scheme) के फ्लैट्स द्वारका में 65 हैं और अशोक नगर में एक फ्लैट है, जबकी कोंडली में एक फ्लैट, नसीरपुर द्वारका में 14 हैं। इनका रिजर्व प्राइज 26 लाख से SS लाख का है। वहीं, अशोक विहार में 15, माल रोड पर 7, रोहिणी में 8 और पीतमपुरा में 12 कार और स्कूटर पार्किंग हैं। इनका रिजर्व प्राइज 3 लाख से 42 लाख तक है।


14 जनवरी 2026 से होगी फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन - 


डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम (DDA Premium Housing Scheme) 2026  में रजिस्ट्रेशन और अर्नेस्ट मनी जमा करने की प्रक्रिया 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसकी अंतिम तिथि 13 फरवरी है जबकि फाइनल सबमिशन 16 फरवरी तक किया जा सकता है। ई-ऑक्शन का शेड्यूल 19 फरवरी को जारी होगा। ई-ऑक्शन का डेमो 20 से 22 फरवरी तक चलेगा। फ्लैट्स के हिसाब से ऑक्शन की प्रक्रिया 23 से 27 फरवरी तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fee) 2500 रुपये होगी। यह नॉन रिफंडेबल रहेगी।