home page

UP के नए शहर के लिए Delhi और अहमदाबाद की अहम भूमिका, 14000 हेक्टेयर में बसेगा नया शहर

UP News : योगी सरकार यूपी में प्रगति कार्य के लिए नए नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यूपी के इस नए शहर को 14000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रण होगा। इस क्षेत्र में नया शहर बसाने जा रहा है। बता दें कि यूपी के इस नए शहर (New City in UP) को बसाने में दिल्ली और अहमदाबाद की अहम भूमिका रहने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP के नए शहर के लिए Delhi और अहमदाबाद की अहम भूमिका, 14000 हेक्टेयर में बसेगा नया शहर

HR Breaking News (UP New City)। यूपी में लोगों को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए योगी सरकार तरह तरह के बड़े फैसले ले रही है। अब सरकार यहां पर एक और नए शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है। यूपी के इस शहर के बनने में दिल्ली (Delhi News) और अहमदाबाद की अहम भूमिका रहेगी। इसकी वजह से यहां पर रोजगार के भी नए नए मौके बनने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 

 

प्रतिष्ठित संस्थाओं की ली जाएगी राय

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित न्यू आगरा मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए पहले अब दो प्रतिष्ठित संस्थाओं की राय ली जाने वाली है। अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई यीडा (YEIDA New Project) की बोर्ड बैठक में इस अहम फैसले को लिया गया है। इस फैसले के बाद संभावना लगाई जा रही है कि जल्द ही नए शहर को बसाने पर कार्य शुरू किया जाने वाला है।

इतने क्षेत्रफल में विकसित होगा नया शहर

लगभग 14,000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित किया जाने वाला है। न्यू आगरा शहर की योजना का दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और अहमदाबाद (Ahmedabad News) की एक विशेषज्ञ संस्था द्वारा परीक्षण किया जाने वाला है। इन दोनों संस्थाओं से सुझाव मिल जाने के बाद मास्टर प्लान को अगली बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए पेश किया जाने वाला है।

हेरिटेज सिटी के तौर पर विकसित होगा न्यू आगरा

इस बैठक में एक और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लेकर चर्चा की गई थी। मथुरा को हेरिटेज सिटी (Heritage City Mathura) के तौर पर विकसित करने के मॉडल को भी अगली बोर्ड मीटिंग में हरी झंडी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह विकास कार्य सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।

रोजगार के भी मिलेंगे नए मौके

बैठक में हाथरस के लिए मास्टर प्लान तैयार कराने के लिए सलाहकार संस्था के चयन को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यहां पर जल्द ही विकास (UP Devlopment) की बयार बहने वाली है। यहां पर लोगों को भी रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं।