home page

Delhi Chor Bazaar : दिल्ली के इस बाजार में मिल जाते हैं ₹1200 में iPad, 2500 का लैपटॉप, जानिये लॉकेशन

Delhi cheapest Markets : अगर आप सस्ते में कोई भी सामना खरीदना चाहते हैं तो इस मार्केट में एक बार जरूर आकर देख लें। इस मार्केट में आप कोई भी सामान सस्ते में खरीद सकते हैं।  

 | 
Delhi Chor Bazaar : दिल्ली के इस बाजार में मिल जाते हैं ₹1200 में iPad, 2500 का लैपटॉप, जानिये लॉकेशन

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : दिल्ली का चोर बाजार (Chor Bazaar), ब्रांडेड सामानों की काफी सस्ते कीमत के लिए जाना जाता है. यहां लाखों रुपये की कीमत वाले आईफोन, आईपैड, ब्रांडेड जूत्ते और एप्पल के कई प्रोडक्ट्स काफी कम कीमत यानी हजारों-लाखों रुपये का सामान काफी कम कीमत 1000-500 रुपये में मिल जाते हैं. दिल्ली (Delhi Chor Bazaar) के चोर बाजार के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा. @Lifeindelhi73 नाम के एक आईडी ने इंस्टाग्राम पर ‘जामा मस्जिद के चोर बाजार’ में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स और उनकी कीमतों का वीडियो अपलोड किया है. हालांकि न्यूज18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ये भी जानें : 3 दिन Delhi बंद पर अब सब क्लियर, दिल्ली-NCR वाले जान लें हर सवाल का जवाब


पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर lifeindelhi73 नाम की आईडी से ये वीडियो अपलोड किया गया था. इस आईडी पर दिल्ली के विभिन्न खास जगहों की चर्चा रहती है. वहीं, जामा मस्जिद के चोर बाजार के वीडियो को एक हफ्ते में 46 लाख लोगों ने देखा है, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. 


जमा मस्जिद के पास लालकिला मेट्रो का गेट नंबर 2. वीडियो में एक लड़का चोर बाजार पहुंचता है, जहां चोरी के डीएसएलआर कैमरे  (DSLR Camera) मात्र 3 हजार रुपए में मिल रहे थे, जबकि ड्रोन की कीमत मात्र 500 रुपए बताया. उसने आगे बताया कि यहां वीडियो बनाने की परमिशन नहीं होती. लेकिन वह रिस्क पर बनाता है. 1200 रुपए का आईपैड और 1 हजार रुपए का टैबलेट, 2500 रुपए के लैपटॉप और 500 रुपए के ब्रांडेड प्रेस, वहीं 300-300 रुपए की एप्पल वॉच और 100 रुपए की नेक बैंड भी मिल रहे थे. लड़के ने वीडियो में बताया कि ये ओरिजिनल तो नहीं हो सकते हैं. वहीं, इस चोर बाजार में घर सजाने के लिए कई महंगे इंटीरियर एंटीक (Antique) सामान भी काफी सस्ते दामों में मिल रहे हैं. 

ये भी जानें : SBI ने अपने 50 करोड़ ग्राहकों के लिए जारी किया जरूरी अलर्ट, इसके बाद बैंक की नहीं होगी कोई जिम्मेदारी


दिल्ली के लोगों का मानना है कि इस चोर बाजारों में चोरी का या फिर सेकेंड हैंड सामान मिलता है, जिनकी रेट बाजार से काफी कम होती है. लेकिन कई लोग कहते हैं ऐसा कुछ नहीं है, यहां का सामान अच्छा नहीं होता. लोगों के मन में कई तरह की धारणा रहती है. बताया जाता है कि ‘ये बाजार लालकिले के सामने रविवार को सुबह लगता है. करीब 9-10 बजे तक ये बाजार रहता है, जहां ना सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी शॉपिंग करने आते हैं.’
 

News Hub