home page

Delhi Jaipur Expressway : अब आधे समय में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, इस महीने तैयार हो जाएगा नया एक्सप्रेसवे

Delhi Jaipur Expressway : देश के विकास को लेकर सरकार की तरफ से कई तरह के कदम उठाएं जा रहे है। यातायात को सुगम  बनाने के लिए लगातार नए-नए एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। देश में ताबड़तोड़ बन रहे एक्‍सप्रेसवे की सूची में जल्‍द एक और नया नाम जुड़ जाएगा। आपको बता दे की दिल्ली से जयपूर जाने के लिए लगने वाला समय अब आधा हो जाएगा। चलिए खबर में जानते है कि किस महीने में तैयार हो जाएगा ये नया एक्सप्रेसवे।
 | 
Delhi Jaipur Expressway : अब आधे समय में पहुंच जाएंगे दिल्ली से जयपुर, इस महीने तैयार हो जाएगा नया एक्सप्रेसवे

HR Breaking News : (Delhi Jaipur Expressway) देश में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए पिछले कुछ सालों में स्पेशल ध्यान दिया गया है। सरकार ने एक्सप्रेसवे निर्माण पर कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपको बतो दे कि देश की राजधानी दिल्ली को पिंकसिटी कही जाने वाले शहर जयपुर से जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।


बताया गया है कि यह एक्‍सप्रेसवे जल्दी ही तैयार हो जाएगा। अभी दिल्‍ली से चलकर जयपुर जाने में करीब 6 घंटे से ज्‍यादा का समय लग जाता है लेकिन एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने के बाद दोनों शहरों की बीच की दूरी अब के मुकाबलें आधे समय में पूरी हो जाएगी। 


NHAI ने बताया है कि बांदीकुई और जयपुर रिंग रोड के बीच स्‍ट्रेच लगभग तैयार होने वाला है। इसके बाद दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) के रास्‍ते सीधे जयपुर तक पहुंचा जा सकेगा। एक्‍सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने वाला नया 67 किलोमीटर का लिंक रोड जून तक तैयार हो जाएगा, जिसके बाद ट्रैवल टाइम अभी के मुकाबले आधा रह जाएगा। 


दिल्‍ली से जयपुर तक का रास्‍ता महज ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा, क्‍योंकि इस एक्‍सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की स्‍पीड से वाहन चलाने की छूट है।


हाल-फिलहाल ट्रैफिक से गुजरते हैं वाहन


दिल्‍ली से जयपुर (Delhi Jaipur Expressway) जाने के लिए अभी वाहनों को गुरुग्राम और फरीदाबाद एंट्री प्‍वाइंट से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर चढ़ना होता है, जो दौसा जिले तक जाता है। लेकिन, यहां से जयपुर जाने के लिए पुराने एनएच-21 के रूट से जाना पड़ता है।


4 लेन का यह हाईवे कई छोटे शहरों और गांवों से गुजरता है। लिहाजा इस पर ज्‍यादातर जगहों पर जाम मिलता है। साथ ही दौसा से जयपुर तक करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 2 से 3 घंटे लग जाते हैं।

समय और पैसा दोनों बचेंगे


बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड करीब 67 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। ऐसे में यह मौजूदा रास्‍ते से करीब 33 किलोमीटर कम पड़ेगा। साथ ही जाम नहीं होने पर इस रास्‍ते से 120 किलोमीटर की स्‍पीड में वाहन गुजर सकेंगे।

इसका मतलब है कि अब यात्रियों को बीच रास्‍ते ही एक्‍सप्रेसवे (Delhi Jaipur Expressway) नहीं छोड़ना पड़ेगा, बल्कि दिल्‍ली से चलकर सीधे जयपुर तक पहुंच सकेंगे।

नहीं पडेगी गुरूग्राम तक जाने की जरूरत


एनएचएआई (NHAI latest updates) बांदीकुई से जयपुर के बीच ही लिंक रोड नहीं बना रहा, बल्कि दिल्‍ली के डीएनडी फ्लाईवे से सीधे जयपुर तक जाने का जुगाड़ बना दिया है।

इसका मतलब है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद तक जाने की जरूरत नहीं होगी। इस लिंक रोड पर सिर्फ एक काम बाकी है, दिल्‍ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बन रहा है। 


NHAI के अधिकारियों का कहना है कि एक किलोमीटर का स्‍ट्रेच रोड भी बनाया जाएगा, ताकि एक्‍सप्रेसवे से सीधे इस लिंक रोड पर पहुंचा जा सके।