home page

Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Delhi NCR Weather Today : दिल्ली-एनसीआर के मौसम में पिछले कुछ दिनों से परिर्वतन देखा गया है। दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

 | 
Delhi NCR Weather : दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

HR Breaking News (नई दिल्ली)। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली में कल से आये मौसम में बदलाव के बाद आज भी सवेरे से बारिश हो रही है। देर रात से दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये हुए थे। मौसम विभाग ने  आज और कल के लिए दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

कल के बाद आ हो रही बारिश से ताममान में कमी आएगी और साथ ही एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी। अगर तेज धूप नहीं निकली तो मौसम सुहाना बना रहने की उम्मीद है। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि तीन से पांच अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।


बता दें कि जुलाई माह में दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी में जुलाई महीने में मानसून की 75 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है।

सामान्य तौर पर जुलाई में 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि माह के अंत तक 384.6 मिमी बारिश हो चुकी है। अमूमन पूरे मानसून सीजन में 486.3 मिमी बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में दिल्ली में अच्छी बारिश हुई है। मानसून सीजन में 23-24 अगस्त तक रुक-रुक के बारिश होती रहती है।