Delhi Property Tax : दिल्ली वालों के लिए जरूरी खबर, MCD ने बताई प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख
Property Tax News : देश की राजधानी दिल्ली वालों के लिए बड़ी जरूरी खबर सामनें आई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में MCD की तरफ से एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है। जिसमें प्रोपर्टी पर लगने वाले कर के बारे में बताया गया है। आइए खबर में जानते है कि प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख क्या है।

HR Breaking News : (Delhi News) दिल्ली कें शहरी क्षेत्रों में लोगों की जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए MCD समय-समय पर कई तरह के कदम उठाता रहता है। हाल ही में MCD की तरफ से एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है। जिसमें प्रोपर्टी कर जमा करने की आखिरी तारीख के बारे में बताया गया है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली से है और आपने प्रोपर्टी टैक्स जमा नही करवाया है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने संपत्ति कर भुगतान की तारीख तय कर दी है।
अंतिम तारीख 31 मार्च तक संपत्ति का भुगतान नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है। MCD ने सभी संपत्ति कर दाताओं से अपने संपत्तियों के करों का भुगतान (payment of property taxes) करने को कहा है। संपत्ति कर भुगतान की डेडलाइन (property tax payment deadline) एमसीडी ने 31 मार्च तय की है। तय सीमा के भीतर भुगतान नहीं करना करदाताओं को महंगा पड़ सकता है। एमसीडी के मुताबिक करदाताओं पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
वेस्ट जोन के एमसीडी इंस्पेक्टर दुष्यन्त कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि करदाताओं की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। एमसीडी ने करदाताओं को एक दिन का अतिरिक्त समय दिया है। संपत्ति मालिक और उपभोक्ता 31 मार्च की अंतिम तिथि से पहले करों का भुगतान कर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि नगर निकाय के कार्यालयों में उचित व्यवस्था की गई है। करदाताओं को असुविधा नहीं होगी।
MCD ने तय की प्रोपर्टी टैक्स दाखिल करने की तारीख
वेस्ट जोन के अधिकारी पारस सिंह ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के सभी संपत्ति कर कार्यालय जोनल और मुख्यालय स्तर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे। एमसीडी ने संपत्ति करदाताओं को पर्याप्त समय देने का फैसला लिया है।
पर्याप्त समय के साथ अतिरिक्त सुविधा का उठाएं लाभ
इसलिए सभी संपत्ति मालिकों और उपभोक्ताओं से अपील है कि पर्याप्त समय के साथ अतिरिक्त सुविधा का लाभ उठाएं। दिल्ली वालों के लिए MCD ने घोषणा कर दी है। अगर आप दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और अब तक संपत्ति करों का भुगतान नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए है। संपत्ति कर कार्यालय जोनल और मुख्यालय स्तर पर शनिवार को भी खोलने का एमसीडी ने फैसला लिया है।