home page

Delhi to Meerut Rapid Metro : इस दिन शुरू होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, जानिए कितना होगा किराया

Delhi to Meerut Rapid Metro : दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री से है। ऐसे में एक रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि दिल्ली-मेरठ RRTS लाइन के किराये और नियमों की अभी घोषणा नहीं की गई है. 

 | 
Delhi to Meerut Rapid Metro : इस दिन शुरू होगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, जानिए कितना होगा किराया

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री से है। ऐसे में एक रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि दिल्ली-मेरठ RRTS लाइन के किराये और नियमों की अभी घोषणा नहीं की गई है. 


जल्द शुरू होगी सेवाएं-
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ RRTS का 17 किलोमीटर लंबा साहिबाबाददुहाई डिपो प्राथमिकता वाला खंड कुछ हफ्तों के अंदर शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम एनसीआरटीसी निदेशक विनय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

NCRTC निदेशक ने दिया अपडेट-
विनय कुमार सिंह ने एक वर्कशॉप को संबोधित करते हुए बताया कि यह देश में उच्च गुणवत्ता वाली ट्रांजिट सर्विस के मामले में एक अहम कामयाबी है,

रीजनल-रैपिड ट्रांजिट सिस्टम-
सिंह ने कहा, RRTS रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना का 17 किलोमीटर का पहला फेज अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगा.

पहली-बार होगा ऐसा-
उन्होंने कहा, यह पहली बार है जब हम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज गति से चलने वाली इंटरसिटी यात्री ट्रेन का संचालन करेंगे.

जानें-क्या है 'रैपिडेक्स'?
सेमीहाई स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा का नाम रैपिडेक्स है और इसका निर्माण NCRTC कर रहा है जो केंद्र, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों का संयुक्त उपक्रम है.

2025-तक मेरठ तक चलेगी ट्रेन-
NCRTC का लक्ष्य 2025 तक 82 किलोमीटर लंबे समूचे दिल्लीगाजियाबादमेरठ रूट को शुरू करने का है.

11-किलोमीटर लंबा है पहला फेज-
दिल्ली मेरठ RRTS का पहला फेज 11 किमी लंबा है, जो साहिबाबाददुहाई को 4 एलिवेटेड स्टेशनों के माध्यम से जोड़ेगा.

किराये-की घोषणा जल्द होगी-
दिल्लीमेरठ RRTS लाइन के किराये और नियमों की अभी घोषणा नहीं की गई है. परिचालन शुरू होने के करीब ऐसा किया जाएगा.

ट्रेनों-में बिजनेस क्लास भी होंगे-
ट्रेनों में 1 या अधिक बिजनेस क्लास कोच होंगे, जिनका किराया और नियम अलग होगा. कुछ स्टेशनों के प्लेटफॉर्मस्तर पर लाउंज की पहुंच होगी

News Hub