Haryana में रेलवे लाइन का किया जाएगा दोहरीकरण, 27 जनवरी से 16 फरवरी तक इस रूट पर 9 ट्रेनें रद्द
HR Breaking News (Haryana Railway line) हरियाणा में सरकार की ओर से रेलवे पर विशेष ध्यान देते हुए अब रेलवे लाइन का दोहरीकरण (doubling of railway line) का काम किया जाएगा। रेलवे लाइन के दोहरीकरण से कम समय में यात्री सुगम व सुविधाजनक यात्रा का लाभ ले सकेंगे। दोहरीकरण के काम के लिए 27 जनवरी से 16 फरवरी 9 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया गया है।
क्या है रेलवे लाइन का दोहरीकरण
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि दोहरीकरण (doubling of railway line) यानी की एकल रेल पटरी वाले रास्ते पर दूसरी पटरी बिछाना, ताकि ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो सकेग और साथ ही भीड़ कम हो, और परिचालन की गति बढ़ सकें। जिससे लोग आसानी से कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।
किस रेलवे लाइन पर होगा दोहरीकरण
यात्रियों को बता दें कि हरियाणा में रोहतक-भिवानी रेलवे लाइन (Doubling of Bhiwani railway line) पर 27 जनवरी के बाद अपना रास्ता बदलना होगा, क्योंकि दोहरीकरण के चलते 27 जनवरी से 16 फरवरी तक 9 ट्रेनें को रद्द किया गया है। वहीं, सात ट्रेनें के रास्ते में बदलाव किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डोभ, लाहली व कलानौर के बीच के सिग्नल सिस्टम व दोहरीकरण का काम किया जाएगा।
दिल्ली-हिसार पैसेंजर एक दिन के लिए रद्द
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जो पेसेंजन भिवानी से रोहतक व रोहतक से हिसार आते-जाते हैं, उन पेसेंजर्स के लिए नौ पैसेंजर ट्रेनों को 27 जनवरी से 16 फरवरी तक कैसिंल किया गया है। जबकि हिसार-नई दिल्ली व नई दिल्ली-हिसार पैसेंजर (New Delhi-Hisar Passenger) सिर्फ 14 फरवरी को ही नहीं चलेगी।
रेलवे लाइन से डायवर्ट होंगी ये ट्रेंने
इसके अलावा त्रिपुरा सुंदरी को भी 29 जनवरी को डायवर्ट किया गया है और 5 व 12 फरवरी को रोहतक-जाखल-बठिंडा रास्ते से भी डायवर्ट (Diverted from Rohtak-Jakhal-Bathinda route ) किया गया है। इसके अलावा किसान एक्सप्रेस को 28 जनवरी से 13 फरवरी तक डोभ-महम-हांसी से रेलवे लाइन (Railway line from Dobh-Maham-Hansi) से डायवर्ट किया जाएगा और अगले महीने 13 फरवरी से 16 फरवरी तक रोहतक-जाखल-बठिंडा से रेलवे लाइन से बदल दिया जाएगा।
किस दिन किन ट्रेनों का होगा डायवर्जन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि किसान एक्सप्रेस को 27 जनवरी से 12 फरवरी तक हांसी-महम-डोभ से डायवर्ट किया जाएगा और 13 से 16 फरवरी को बठिंडा-जाखल-रोहतक से डायवर्ट (Diverted from Bathinda-Jakhal-Rohtak) किया जाएगा। इसके अलावा हिसार-नई दिल्ली व नई दिल्ली-हिसार से डायवर्जन होगा और बिकानेर-हरिद्वार, हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन का हांसी-भिवानी-डोभ मार्ग नहीं, बल्कि डोभ-महम-हांसी से डायवर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही 4 ट्रेनों का कलानौर व लाहली में नहीं रोका जाएगा।
