home page

OPS : अब इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

OPS Updates : सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए कई योजनाएं लागू की जाती है। राज्य सरकार की ओर से भी अपने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए कई योजनाएं शुरू की गई है। अब एक ओर राज्य सरकार की ओर से राज्य के कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) का लाभ मिलने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि किस राज्य को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने वाला है। 
 | 
OPS : अब इस राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

HR Breaking News (OPS Updates) नए साल पर राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। अब सरकार की ओर से एक नई स्कीम की शुरुआत की जाने वाली है। इस स्कीम से राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (Employees OPS  Scheme) का लाभ मिलेगा। सरकार की ओर से नए साल पर दिया गया यह तोहफा राज्य कर्मिचारियों के लिए वित्तीय तौर पर राहतभरा हो सकता है। 

 

किन कर्मचारियों पर पड़ेगा इसका असर 


बता दें कि तामिलनाडु के कर्मचारियों की पेंशन (Tamil Nadu employees' pension)  अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित होगी और महंगाई के हिसाब से उनकी पेशंन में इजाफा होगा और पारिवारिक सुरक्षा भी मिलेगी। तमिलनाडु की DMK सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए एक नई पेंशन योजना लागू करने का ऐलान किया गया है। इस नई स्कीम का नाम तमिलनाडु सुनिश्चित पेंशन योजना (Tamil Nadu Assured Pension Scheme) है। इस योजना से रिटारमेंट के बाद भी कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी। इस योजना को चीफ मिनिस्टर एम. के.  स्टालिन ने घोषणा के तौर पर लागू किया है। 


इस स्कीम में पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) की तरह ही फायदे मिलते है। बीते कई सालों की कर्मचारियों के मांग के बाद भी वह लागू नहीं हो पा रही थी। अब DMK सरकार के इस फैसले से हजारों सरकारी कर्मियों की 20 साल से भी ज्यादा पुरानी मांग स्वीकार हो गई है। 

जानिए क्या है नई पेंशन स्कीम के फायदे 


अब नई पेंशन स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारी और रिटायर्ड शिक्षकों को उनके आखिरी मूल सैलरी (Retired teachers basic salary)  का लगभग 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगा। बता दें कि यह सुविधा OPS की तरह ही है।  पेंशन पर मिलने वाला डीए हर साल दो बार बढ़ेगा। अगर कोई पेंशनधारी की मृत्यु हो जाती है और परिवार पर आर्थिक बोझ आता है, तो ऐसे में नॉमिनी फैमिली को 60 प्रतिशत पेंशन पारिवारिक पेंशन के तौर पर दी जाएगी।  इसके साथ ही रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी भी मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 25 रुपये लाख है। इसके अलावा पेंशन पाने के लिए आवश्यक सेवा नहीं पूरी कर पाने वाले कर्मचारी को भी न्यूनतम पेंशन मिलेगी। पहले CPS में जुड़ कर रिटायर्ड कर्मचारियों को भी विषयक करुणा पेंशन देने का प्रोविजन रखा है। 


राज्य सरकार पर कितना आएगा भार


राज्य सरकार की ओर से इस योजना (Tamil Nadu Assured Pension Scheme)  को शुरू करने के लिए एक बार में तकरीबन 13,000 रुपये करोड़ को खर्च करना होगा और हर साल लगभग 11,000 रुपये करोड़ का अतिरिक्त आएगा। बता दें कि ये राशि हर साल कर्मचारी सैलरी बढ़ौतरी के साथ बढ़ती जाएगी। 


सरकार ने क्यों लिया यह निर्णय


कर्मचारी यूनियंस की ओर से पुराने पेंशन सिस्टम (old pension system)  को दोबारा लोन की मांग की जा रही थी। बीते कई दिनों से तो सरकारी कर्मचारी संगठन और शिक्षक यूनियन हड़ताल करने की चेतावनी दे रहे थे।  अब कर्मचारियों के इस दबाव के चलते और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, DMK सरकार (DMK government) की ओर से कर्मचारियों को यह राहत दी गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि सरकारी कर्मचारी और शिक्षक समाज के विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं, इस वजह से उनकी भलाई के लिए यह योजना लाई है।  इसे उन्होंने ड्रविडियन मॉडल  की सोच का ही एक हिस्सा बताया है, जिससे कर्मचारियों के हितों को टॉप पर रखा है।

TAPS से कर्मचारियों का रिटायरमेंट होगा सुरक्षित


अभी कर्मचारी यूनियंस की ओर से इस स्कीम (Tamilnadu Employees pension Scheme )की वेटिंग करने और विस्तार से समझने की बात कही गई है, लेकिन अब इसका स्वागत किया जा रहा है क्योंकि इससे लॉन्ग टाइम से चली आ रही पेंशन असमंजस की स्थिति खत्म हो सकती है।
वैसे तो राज्य सरकार (Tamilnadu Employees News)की ओर से पिछले कुछ सालों में कर्मचारियों के लिए कई अलांउस में इजाफा किया जा चुका है। इन भत्तों में महंगाई भत्ता, होम लोन, शिक्षा और शादी के एडवांस लोन, स्वास्थ्य बीमा आदि शामिल है। अब कर्मचारियों की सुविधांए के साथ ही TAPS से अब रिटायरमेंट सुरक्षा भी जोड़ी गई है।