home page

Expressway in UP : यूपी के इन जिलों में बनेंगे 2 नए रिंग रोड और 1 एक्सप्रेसवे, जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश के हर जिले की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा रही है। हाईवे और एक्सप्रेसवे किसी भी राज्य के लिए बहुत अहम होते है। इन्हीं पर राज्य की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां टिकी होती है। अब योगी सरकार यूपी के इन जिलों में दो नए रिंग रोड और एक नया एक्सप्रेसवे (Expressways in UP) बनाने की तैयारी कर रही है। नए रिंग रोड बनने से प्रदेश में ट्रैफिक का भार काफी कम होगा। 

 | 
Expressway in UP : यूपी के इन जिलों में बनेंगे 2 नए रिंग रोड और 1 एक्सप्रेसवे, जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू

HR Breaking News - (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश की अन्य राज्यों के साथ सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए लगातार हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास के लिए योगी सरकार कई बड़ी सड़क परियोजनाओं पर काम कर रही है। यूपी में छह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुके हैं। जिनपर वाहन रफ्तार भर रहे हैं। वहीं, छह पर अभी कार्य चल रहा है। 


इसी बीच योगी सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। यूपी में दो नए रिंग रोड (UP new ring road) और एक एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। इससे प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां तेज होगी। कानपुर रिंग रोड 93 किलोमीटर लंबा होगा, जबकी इसे छह लेन बनाया जा रहा है। वहीं, लखनऊ रिंग रोड 104 किलोमीटर लंबा होगा और इसे 4 लेन बनाया जा रहा है। दोनों ही रिंग रोड (UP new ring road update) बनकर तैयार होने के बाद प्रदेश में यातायात सुगम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

वहीं, योगी सरकार ने इसके साथ ही एक नया एक्सप्रेस - वे (UP New Expressway) बनाने का भी प्लान तैयार किया है। नोएडा कानपुर को जोड़ने के लिए 380 किलोमीटर लंबा और छह लेन एक्सप्रेसवे का डीपीआर (DPR) तैयार कर लिया गया है। रिपोर्ट में पता चला है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है। इन बड़ी सड़क परियोजनओं के पूरा होने से प्रदेश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 

इन 3 बड़ी परियोजनाओं पर होगा काम - 

कानपुर रिंग रोड (NHAI)लंबाई, 93 किमी, 6 लेन, निर्माणाधीन।
लखनऊ रिंग रोड (NHAI) लंबाई, 104 किमी, 4 लेन , निर्माणाधीन।
नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे (NHAI) लंबाई, 380 किमी, 6 लेन-डीपीआर तैयार, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा।

कानपुर रिंग रोड

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नया रिंग रोड (UP Ring Road News) बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 93 किलोमीटर है और इसे 6 लेन बनाया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह रिंग रोड 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से मध्य प्रदेश यानी सागर, हमीरपुर और महोबा की तरफ आने वाली गाड़ियां अब नौबस्ता के बजाय महाराजपुर की तरफ से इलाहाबाद जा सकेंगी। दूसरी तरफ उन्नाव के बदरका से उजेती तक के पार्ट से सीधे लखनऊ के लिए निकला जाएगा। जिससे गंगा पुल पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

रिंग रोड बनने से इन गांव को होगा लाभ? 


उत्तर प्रदेश के कानपुर में रिंग रोड (Kanpur Ring Road Update) बनने से रास्तपुर, टिकरी, फत्तेपुर निहुटा, बाराखेड़ा, हृदयपुर प्रतापपुर, रंजीतपुर, टोडरपुर, सिंहपुर दिवनी, ढिकिया, बाघपुर, अन्ने, चकरतनपुर, प्रतापपुर खास, खरगपुर बिठूर, भाऊपुर,  दूल, भूल, नकटू, भीसीजर गांव, भौंती प्रतापपुर, चकटोडरपुर,  सुजानपुर, निहुटा, खरगपुर, बसौसी,  टिकरा कानपुर, सुरार, धरमंगदपुर, बघवट, कटरा घनश्याम, रौकेपुर,  मलिकपुर, मकरंदपुर, मकरंदपुर बंथा और भिसार के अलावा कई गांवों को इस रोड का लाभ मिलेगा। रिंग रोड बनने से इन गांव की सड़क कनेक्टिविटी में सुधार होगा। वहीं, दूसरे शहर तक जाने में लोगों की यात्रा आसान होगी। 

लखनऊ रिंग रोड

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बन रहे रिंग रोड (Lucknow Ring Road Update) की लंबाई 104 किलोमीटर है और इसे 4 लेन बनाया जा रहा है। अभी यह बनकर तैयार नहीं हुआ है फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार द्वारा इस रिंग रोड को बनाने का मकसद लखनऊ में जाम की समस्या को कम करना है। इससे अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई कानपुर जैसे जिलों से लखनऊ तक आने में आसानी होगी।

2031 के लिए मास्टर प्लान तैयार - 

रिंग रोड और एक्सप्रेसवे (UP Expressway Update) बनाने के साथ साथ सरकार ने 2031 के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। सरकार का नया प्लान है कि नए रिंग रोड बनने के बाद लखनऊ के ज्यादातर थोक बाजारों को आउटर रिंग रोड के किनारे बसाया जाएगा। यहां पर कई नए बस स्टेशन भी बनाए जाएंगे। साथ ही नई आवासीय कॉलोनी और कमर्शियल हब भी विकसित किए जाएंगे। इससे रियल एस्टेट (Real Estate) में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। यह प्रोजेक्ट प्रॉपर्टी निवेशकों को ध्यान अपनी ओर खिंच सकता है। 

नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे -

नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे (Noida-Kanpur Expressway) की लंबाई लंबाई 380 किलोमीटर  रहेगी। इसके 6 लेन बनाया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसके लिए जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू किया जाना है। 380 किलोमीटर लंबा यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस (Greenfield Express ) उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को जोड़ेगा। इसके शुरू होने से नोएडा से कानपुर की दूरी कम होकर सिर्फ साढ़े 3 घंटे रह जाएगी।

इन जिलों को होगा फायदा? 

उत्तर प्रदेश में दो नए रिंग रोड बनने के बाद इन जिलों को सीधा फायदा होगा। इस लिस्ट में हापुड़, अलीगढ़, बुलंदरशहर, फरूखाबाद, कासगंज, कन्‍नौज और उन्‍नाव आदि जिले शामिल हैं। इसके निर्माण से नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद और कानपुर राजमार्ग पर प्रॉपर्टी की कीमतों में इजाफा होगा। इसके अलावा, आने वाले समय में दिल्ली के क्षेत्र में प्रमुख बुनियादी आवासीय सुविधाएं, अस्पताल और मॉल भी बनाए जा सकते हैं। 


इसके अलावा, कानपुर-गाजियाबाद-नोएडा एक्सप्रेसवे के उत्तरी हिस्सों को एनएच-9 (गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे) से जोड़ा जाएगा। वहीं, दक्षिणी हिस्से को  कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट किया जाएगा। यह 62.3 किलोमीटर लंबा है। इसके साथ ही यह गाजियाबाद में मेरठ एक्सप्रेसवे को हापुड़ से कनेक्ट करने का काम करेगा। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि यह साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।