Expressway : फरवरी में दिल्ली से देहरादून की दूरी रह जाएगी ढाई घंटे, 13 हजार करोड़ में बनेगा एक्सप्रेसवे
Expressway News : दिल्ली में लगातार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का कार्य फरवरी में पूरा हो जाएगा। इसकी वजह से दिल्ली से देहरादून तक का सफर महज ढाई घंटे में किया जा सकेगा। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 13 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है।
HR Breaking News (Delhi-Dehradun Expressway) दिल्ली से देहरादून तक जाने वाले लोगों को अब राहत मिलने वाली है। बता दें अब इन दो शहरों के बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) के निर्माण से दोनों शहरों के बीच की दूरी 4.30 घंटे से घटकर 2.5 घंटे में सीमट जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए सरकार 13 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
यात्रा सुविधाएं होगी तेज
दिल्ली से देहरादून के बीच यात्रा को अब तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे फरवरी में शुरू कर दिया जाएगा। देहरादून (Delhi-Dehradun Expressway) के एक हिस्से में निर्माण कार्य फिलहाल पूरी तरह से समाप्त न होने की वजह से इसकी शुरुआत में थोड़ी देरी दर्ज की जा रही है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया है कि एक्सप्रेसवे का अधिकांश निर्माण कार्य पूर लिया गया है। बाकी के बचे हुए हिस्से (Expressway News) पर कार्य तेजी से हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करा जाएगा।
अक्षरधाम से देहरादून तक बनेगा एक्सप्रेसवे
इसके साथ साथ अक्षरधाम से देहरादून तक बन रहे एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। फिलहाल देहरादून (Dehradun Expressway) पहुंचने में चार से पांच घंटे तक का समय लग जाता है। हालांकि एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद ये दूरी मात्र ढाई घंटे में ही पूरी की जा सकेगी।
चार चरणों में पूरा हुआ एक्सप्रेसवे का काम
लगभग 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग तेरह हजार करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस परियोजना (Expressway Project) को चार चरणों में पूरा किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।
ये हैं एक्सप्रेसवे के चार चरण
इस एक्सप्रेसवे के पहले चरण में दिल्ली के अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Akshardham to Eastern Peripheral Expressway) बागपत एरिया को शामिल किया गया है। यहां पर निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है और इसका ट्रायल चल रहा है।
इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में बागपत से सहारनपुर बाईपास तक एक्सप्रेसवे को फैलाया जाएगा। यहां पर सड़क, फ्लाईओवर और अंडरपास का काम लगभग पूरा हो चुका है।
वहीं तीसरे चरण में सहारनपुर से देहरादून तक कार्य को पूरा किया जाएगा। जोकि वन और पहाड़ी क्षेत्र (Saharanpur to Dehradun Distance) से होकर गुजरने वाला है। साथ ही साथ पर्यावरणीय नियमों की वजह से यहां काम में काफी अधिक समय लग गया था।
प्रोजेक्ट के चौथा चरण में इसको देहरादून शहर के साथ कनेक्ट किया जाएगा। यहां पर कुछ तकनीकी और स्थानीय कारणों की वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही है। इसकी वजह से एक्सप्रेसवे का उद्घाटन आगे बढ़ाया जा रहा है।
ग्रीनफील्ड कारिडोर पर मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
बता दें कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे को छह लेन के ग्रीनफील्ड कारिडोर (Greenfield Corridor) के रूप में विकसित किया जाने वाला है। इसे भविष्य में आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं दी जाने वाली है। इसके साथ साथ एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर, अंडरपास, सर्विस रोड, रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ लगभग बारह किलोमीटर लंबा एलिवेटेड (elevated expressway in UP) वन्यजीव कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। इसकी वजह से वे जंगल और वन्यजीवों की आवाजाही पर कोई असर न पड़ेगा। इसके साथ साथ यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम स्थल, ईंधन स्टेशन और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था भी की जा रही है।
एनएचएआई अधिकारियों ने दी जानकारी
एनएचएआई अधिकारियों ने बातया है कि बाकी का कार्य पूरा होते ही अंतिम तकनीकी जांच और सुरक्षा परीक्षण की जाने वाले हैं। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद एक्सप्रेसवे (Delhi New Expressway) को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि फरवरी में इसके शुरू होते ही दिल्ली–देहरादून मार्ग पर यातायात सुगम होगा और पर्यटन, व्यापार व स्थानीय विकास को नई गति मिलने वाली है।
