Haryana में सेक्टरों की सड़कों से कनेक्ट होगा एक्सप्रेसवे, प्रशासन का बड़ा प्लान
HR Breaking News (Development Project) प्रशासन की ओर से गुरुग्राम में कई नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है। इससे गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है और यह भविष्य में शहर की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। प्रशासन की ओर से अब हरियाणा (Haryana Development Project) में सेक्टरों की सड़कों से एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने का मेगा प्लान तैयार किया गया है।
इन सेक्टर की सड़को को किया जाएगा कनेक्ट
गुरुग्राम शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure in Gurugram city) की मजबूती के लिए सेक्टर 99 से 115 तक 10 से ज्यादा की सड़को को द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू होगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) की ओर से अभी तक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 30-मीटर ग्रीन जोन के लिए जमीन अधिग्रहित नहीं किया गया है, जिस वजह से इन सड़को के बीच कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है।
सड़क कनेक्टिविटी होगी बेहतर
इस मामले के बारे में मिनी सचिवालय में जो जिला समन्वय समिति की बैठक हुई है, उसमे जमीन अधिग्रहण (Land acquisition In Haryana) को लेकर विस्तार में बातचीत की गई है। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता शहरी विकास के प्रधान सलाहकार ने की है। HSVP प्रशासक ने यह एशोरेंस दिया है कि अधिग्रहण से जुड़ी सभी जानकारी 31 जनवरी तक इकट्ठी की जाएगी, उसके बाद ही आगे का प्रोसेस शुरू होगा। अधिकारियों के मुताबिक तकरीबन 86 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना जरूरी है। इससे सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ ही पानी, सीवर और तूफानी पानी की नालियों को बनाने में जो बाधाएं आती है, वो दूर हो जाएंगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए इतनी जमीन का होगा अधिग्रहण
अभी तक गुरुग्राम सेक्टर 99 की बाहरी सड़कें एक्सप्रेसवे से कनेक्ट नहीं हो पाई है। इन सड़कों में 99-99A, 99-102, 102-102A, 101-104, 102A-103, 103-106, 106-109, 109-112, और 110A-111 का नाम शामिल हैं। बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway Updates) के लिए 150 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन ग्रीन बेल्ट के लिए अलग से कोई जमीन अधिग्रहित नहीं की गई है। इसका असर सेक्टर 102A में 550 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज तक पहुंच पर पड़ सकता है। अधिग्रहण का काम पूरा होते ही इन हिस्सों में लोगों को ट्रैफिकजाम से छुटकारा मिलेगा।
इन कॉलिनियो के लोगों को होगा फायदा
प्रशासन की इस फैसले से कई कॉलोनियों के लोगों को फायदा होगा। इन कॉलोनियो में सेक्टर 99 में परिना लक्ष्मी अपार्टमेंट्स, सनसिटी एवेन्यू, हेरिटेज मैक्स, सेक्टर 103 में इंडियाबुल्स सेंट्रम पार्क हैबिटेट प्राइम, एसोटेक ब्लाइथ, परिना एलीट रेजिडेंसी, जी-99; सेक्टर 102 में गुरुग्राम ग्रीन्स और सत्या द हर्मिटेज का नाम शामिल है। इसके साथ ही सेक्टर 111 में कैपिटल गेटवे और सेक्टर 110A में डिप्लोमेटिक ग्रीन्स को भी इससे लाभ होगा। अभी इन हिस्सों से एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway News) तक पहुंचने में ज्यादा वक्त लगता है, जो कम हो जाएगा।
सड़क मरम्मत में देरी को लेकर नाराजगी
इस बैठक में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) की ओर से जमीन अधिग्रहण से जुड़ी जानकारी देने का निर्देश जारी किए गए हैं और साथ ही प्रशासन की ओर से सड़क मरम्मत में देरी को लेकर भी नाराजगी जताई गई है। GMDA की ओर से दावा किया गया है कि उसने म्हारी सड़क ऐप पर मिली कई शिकायतों का समाधान कर दिया है, जबकि नगर निगम (Municipal council) ने भी कई समस्याओं का समाधान किया है।
