Fastag Annual Pass : इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग एनुअल पास, जान ले नियम
Fastag Annual Pass News : सरकार ने हाल ही में फास्टैग से जुड़े नियमों में बदलाव करते हुए एनुअल फास्टैग पास सिस्टम लागू किया था। वाहन चालकों को एनुअल फास्टैग पास के कई फायदे मिलेंगे। लेकिन वाहनों चालकों के लिए एक बड़ी खबर है। बता दें कि यह फास्टैग पास सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगा। कुछ हाईवे और एक्सप्रेसवे हैं जिनपर यह नहीं चलेगा। चलिए जानते हैं-
HR Breaking News - (Annual Fastag Pass Rules)। देशभर में हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा हुआ है। इन हाईवे और एक्सप्रेसवे से होते हुए एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए टोल प्लाजा पर टैक्स देना होता है। यह सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है। टोल टैक्स (Toll Tax) पर वाहन चालकों को ज्यादा समय तक रूकना ना पड़े। ऐसे में टोल टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए सरकार समय समय पर नए सिस्टम लागू करके नियमों में बदलाव कर रही है।
हाल ही में सरकार ने 15 अगस्त एनुअल फास्टैग पास लागू किया है। इससे वाहन चालक एक बार में एक साल तक का बिना एक्स्ट्रा चार्ज दिए रिचार्ज (Annual Fastag Pass Charge) कर सकते हैं और हाईवे और एक्सप्रेसवे से सफर कर सकते हैं। इस एनुअल फास्टैग पास को लेने के लिए 3000 रुपये का भुगतान करना होगा जो एक साल और 200 ट्रिप के लिए मान्य होगा।
सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग पास -
एनुअल फास्टैग पास (Annual Fastag Pass Rules) को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं। बता दें कि यह पास सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा। इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर आप इस फास्टैग पास (FASTag Pass) का यूज नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप कहीं भी जाने की सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ही यह जरूर जान लें कि एनुअल फास्टैग पास किस हाईवे और एक्सप्रेसवे पर काम करेगा।
इन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा पास -
फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) अब कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा। इसमें नेशनल हाईवे 44 (श्रीनगर–कन्याकुमारी), नेशनल हाईवे 19 (दिल्ली–कोलकाता), नेशनल हाईवे 16 (कोलकाता–पूर्वी तट), नेशनल हाईवे 48 (उत्तर–दक्षिण कॉरिडोर), नेशनल हाईवे 27 (पोरबंदर–सिलचर), नेशनल हाईवे 65 (National Highway 65) (पुणे–मछलीपट्टनम), नेशनल हाईवे 3 (आगरा–मुंबई) और नेशनल हाईवे 11 (आगरा–बीकानेर) शामिल हैं।
इसके अलावा दिल्ली–मुंबई, मुंबई–नासिक, मुंबई–सूरत, मुंबई–रत्नागिरी, चेन्नई–सलेम, दिल्ली–मेरठ, अहमदाबाद–वडोदरा और ईस्टर्न पेरिफेरल जैसे अहम एक्सप्रेसवे भी इसमें कवर होंगे। फास्टैग एनुअल पास के इस्तेमाल से देशभर में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को टोल प्लाजा पर देर तक नहीं रूकना पड़ेगा। एनुअसल फास्टैग पास (Annual Fastag Pass update) से लोगों का सफर काफी आसान होगा।
इस वजह से हाईवे औ एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेगा फास्टैग पास -
भले ही कई बड़े नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर फास्टैग एनुअल पास लागू हो गया है। इससे वाहन चालकों को सफर आसान होगा। वहीं, कई हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यह पास नहीं चलेगा। इसका यूज स्टेट हाईवे और उन एक्सप्रेसवे पर नहीं किया जा सकेगा जो प्राइवेट डेवलपर्स या अलग-अलग राज्यों की एजेंसियों की ओर से संचालित होते हैं।
ऐसे में वाहन चालकों को इन रूट्स पर अभी भी सामान्य फास्टैग (FASTag News) के द्वारा कैश पेमेंट से या ऑनलाइन टोल का भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि अगर आप देश के हर हिस्से में यात्रा करते हैं तो पहले यह जानना जरूरी है कि जिस हाईवे या एक्सप्रेसवे (Highway or Expressway Fastag Rules) से आप गुजरने वाले है। वहां एनुअल पास का इस्तेमाल हो सकता है या नहीं।
