NCR में इस जगह 2420.11 एकड़ पर बसेगी हाईटेक टाउनशिप, प्रोपर्टी के रेट होंगे सातवें आसमान
New Hightech Township : दिल्ली एनसीआर में लोगों को हाईटैक सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए अब दिल्ली एनसीआर के एक एरिया में नई हाईटैक टाउनशिप (Hightech Township in NCR) बसाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसे 2420.11 एकड़ पर बसाया जाएगा, इस कारण यहां पर प्रोपर्टी के रेट भी हाई हो जाएंगे। आइये जानते हैं कौन सी जगह बसाई जाएगी यह हाईटैक टाउनशिप।
HR Breaking News (Hightech Township)। आधुनिक सुविधाओं के मामले में अब दिल्ली एनसीआर देश के किसी एरिया से कम नहीं रहेगा। यहां पर सभी तरह की हाईटैक फेसिलिटी देने के लिए नई टाउनशिप (New township in Delhi NCR) बसाई जाएगी। 2420.11 एकड़ में बनने वाली इस हाईटैक टाउनशिप के बनने से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR news) के इस एरिया में रियल एस्टेट में भी उछाल आएगा और प्रोपर्टी के रेट (property rates in Delhi NCR) सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगे। आइए बताते हैं कहां पर कब तक यह हाईटैक टाउनशिप बनकर तैयार हो जाएगी।
जल्द सिरे चढ़ेगा प्राधिकरण का यह प्लान-
इस हाईटेक टाउनशिप (Hightech Township in Ghaziabad) को गाजियाबाद के पास सनसिटी टाउनशिप की 2420.11 एकड़ पर बसाया जाएगा। इसके लिए रास्ता भी साफ हो गया है। इसके बाद यहां पर लोगों को प्रोपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा। गाजियाबाद में प्रॉपर्टी (property rates in ghaziabad) खरीदकर लोग अपना घर बनाकर रहने का सपना पूरा कर सकेंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) का यह प्लान जल्द ही सिरे चढ़ने की उम्मीद है।
सुझाव और आपत्तियों का किया निपटान -
गाजियाबाद के पास सनसिटी टाउनशिप (Sun City Township) की जमीन पर हाईटैक टाउनशिप बसाई जाएगी। यहां पर लोगों को जमीन आवंटित की जाएगी। सन सिटी टाउनशिप (Sun City Township in ghaziabad) की करीब 2 हजार 420 एकड़ जमीन के लिए संशोधित डीपीआर पर गाजियाबाद डेवलेपमेंट प्राधिकरण ने सुझाव और आपत्तियां भी मांगी थीं। इन सबका निपटान कर दिया गया है। लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस योजना (new township project in UP) पर अमल किया जा चुका है।
इन गांवों की जमीन होगी शामिल-
लोगों को इस नई हाईटैक टाउनशिप (hightech Township in UP) में कई सारी हाईटैक सुविधाएं मिलेंगी। एक उच्च स्तरीय मीटिंग में इस टाउनशिप के लिए डीपीआर (hightech Township DPR) को मंजूरी मिल गई थी। अब इसमें संशोधन गया गया है। यह टाउनशिप डासना, बयाना, नायफल, सादिकपुर, काजीपुरा, सादतनगर इकला और रघुनाथपुर गांवों की जमीन चिह्नित करके उस पर विकसित की जाएगी। डीपीआर को मैसर्स सन सिटी हाईटेक इंफ्रास्ट्रेक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड (Sun City Hitech Infrastructures) की ओर से तैयार किया गया था।
सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी-
इस हाईटैक टाउनशिप (Hitech township kaha banegi) के लिए नए सिरे से अब संशोधित डीपीआर तैयार की गई है। इसे इसी महीने 27 अगस्त को बोर्ड की मीटिंग में रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी मिलने पर यह डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट सरकार के दरबार में रखी जाएगी। जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt news) से इसे मंजूरी मिल जाएगी तो इस नई टाउनशिप पर काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद जमीन की खरीद के लिए भी काम शुरू हो सकेगा।
राज्य में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर-
उत्तर प्रदेश के विकास में यह प्रोजेक्ट (UP new township plan) अहम भूमिका निभाएगा। ये हाईटैक टाउनशिप योजना (UP hightech township plan) धरातल पर उतरने के बाद गाजियाबाद (ghaziabad news) और आसपास के लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
