home page

fastag annual pass : 3000 रुपये के सालाना पास में क्या हैं 200 ट्रिप का मतलब, जानें फास्टैग पास के बारे में सबकुछ

fastag annual pass : सरकारी योजना के तहत निजी वाहनों के लिए टोल प्लाजा में यात्रा के दौरान बार-बार पैसे भरने की समस्या से राहत मिलेगी। इस योजना के अंतगर्त अब निजी वाहन चालकों के लिए सलाना फास्टैग के साथ आमतौर पर एक पास जारी किया जाएगा। आइए इस खबर में जानतें है कि सलाना फास्टैग से जुड़ी कुछ बुनियादी बातों के बारें में-

 | 
fastag annual pass : 3000 रुपये के सालाना पास में क्या हैं 200 ट्रिप का मतलब, जानें फास्टैग पास के बारे में सबकुछ

HR Breaking News (fastag annual pass) सरकार की ओर से वाहन चालकों के लिए एक नई योजना तैयार की गई है। जिससे वाहन चालकों को फायदा होने वाला है और साथ ही बार-बार फास्टैग (fastag annual pass) के रिचार्ज से छुटकारा मिलेगा। आइए इस खबर में जानतें है कि सरकार द्वारा बनाई गई नई योजना के अनुसार, वाहन चालकों को क्या फायदा होने वाला है। 

 

 

कब लागू होगी ये सुविधा


सरकारी योजनाओं के तहत निजी वाहनों के लिए टोल की नई योजना जोकि 15 अगस्त को शुरू होगी। जिससे वाहन चालकों को सालभर में सिर्फ 3000 रुपये का फास्टैग रिर्चाज करवाना होगा। यह पास जारी होने से लेकर एक साल या 200 यात्रा (fastag annual pass) जो भी पहले पूरा होगा तक के लिए मान्य होगा। इसकी सीमा पूरी होने से पहले भी वाहन चालक फास्टैग (Fastag pass) खरीद सकेगें। चाहे एक साल की वैधता समय अवधि खत्म न हुई हो।  


राजमार्ग मंत्री ने कही यह बात 


सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि यह योजना उन गैर वाणिज्यिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन के लिए लागू की गई है। व्यवसायिक वाहन जो निजी उपयोग के लिए नहीं होते है, बल्कि व्यवसायों द्वारा अपने संचालन के लिए उपयोग किए जाते हैं, इन वाहनों पर बिना किसी पूर्व सूचना के उसी समय पास को निलंबित कर दिया जाएगा।

यहां से बनेगा फास्टैग पास


मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि राजमार्ग यात्रा एप और लिंक को पास बनवाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

200 ट्रिप का यह है मतलब
 

फास्टैग के एनुअल पास (fastag annual pass) में 200 यात्रा यानी 200 ट्रिप की बात कही गई है। इसके अनुसार अगर एक बार पास जारी हो जाता है तो एक टोल से गुजरने को एक यात्रा माना जाएगा। अगर कोई 200 टोल कुछ ही दिन में क्रॉस कर लेता है तो उसके पास की वैधता वहीं खत्म हो जाएगी।

वहीं, अगर कोई एक साल तक मात्र 10-15 बार या फिर एक बार भी टोल क्रॉस नहीं करता है तो पास इनवेलिड हो जाएगा। अगलर मानकर चलें कि 200 ट्रिप कोई पूरे करता है तो उसे मात्र 15 रुपये एक टोल क्रॉस करने के खर्च करने होंगे। इससे लोगों की 60 किलोमीटर के अंदर कई टॉल होने से भी राहत मिलेगी। 

वर्तमान फास्टैग पर भी हो सकेगा सक्रिय 


यह पासमौजूद फास्टैग पर भी सक्रिय किया जा सकेगा। वह पात्रता जो मानदंडों को बिना किसी शर्त के पूरा करता हो और जो वाहन के सामने लगा शीशा पर ठीक तरह से चिपका हो और जो वाहन पर वैध पंजीकरण संख्या से जुड़ा होना चाहिए, साथ ही वह पंजीकरण ब्लैकलिस्टेड (Blacklisted Fastag)नहीं होना चाहिए।

News Hub