home page

UP के 16 लाख कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा

DA Hike 2025 in UP : जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे महंगाई भत्तें को लेकर चर्चांए काफी तेज हो गई है। केंद्र  सरकार भी होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन करने वाली है और इसी बीच यह खबर आई है कि यूपी के लाखों कर्मचारियों को होली से पहले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में बढ़ौतरी का गिफ्ट मिलने वाला है। इससे लाखों कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा और उनकी सैलरी में भी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी।

 | 
UP के 16 लाख कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा 

HR Breaking News - (DA Hike updates)। पिछले चक्र को देखते हुए कहा जाए तो सरकार होली के कुछ दिन पहले ही महंगाई भत्तें में इजाफे का ऐलान करती है। अब इस बार भी महंगाई भत्तें को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों में काफी उत्साह बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यूपी (DA Hike in Uttar Pradesh) सरकार भी प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए जल्द ही महंगाई भत्ते बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि इस महंगाई भत्तें में कितनी बढ़ौतरी हो सकती है।

कब हो सकता है महंगाई भत्तें का ऐलान-

इस वर्ष होली 14 मार्च को है और इससे पिछली बार भी सरकार की ओर से होली से कुछ दिन पहले महंगाई भत्तें का ऐलान किया गया है। इसलिए अनुमानन मोदी सरकार 14 मार्च से पहले महंगाई भत्ते (DA Hike 2025 Update News) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 


इस बढ़े हुए महंगाई भत्तें का फायदा केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा। सरकार के इस ऐलान से कर्मचारियों  (DA Hike in Central Government Employees) के मिलने वाले महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में भी बढ़ोतरी हो सकती है, इससे पेंशनभोगियों की पेंशन में तगड़ा  इजाफा होगा।  

साल में कितनी बार बढ़ता है डीए-

सरकार इस महंगाई को देखते हुए साल में दो बार महंगाई भत्तें (DA Hike 2025) में संशोधन करती है। अभी वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार तीन बार और बढ़े हुए डीए को लेकर ऐलान कर सकती है। इनमे से पहला डीए जनवरी से लागू होता है, जिसकी घोषणा आमतौर पर मार्च में होती है। 


वहीं, डीए जुलाई में लागू होता है, और इसकी घोषणा सितंबर में होती है। सुत्रों के अनुसार इस बार जनवरी (DA hike n january 2025) 2025 से जो डीए लागू किया जाएगा, उसकी घोषणा मार्च में हो सकती है।

कैसे केलकुलेट होता है महंगाई भत्ता-

महंगाई भत्तें में कितनी बढ़ौतरी होगी, इसका फैसला AICPI (All India Consumer Price Index) आंकड़ों के द्वारा किया जाता है। इन आंकडुों से देश में महंगाई और उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों के स्तर में बारे में जानकारी होती है और इन्हीं आकंड़ों का छह महीने का औसत निकालकर सरकार डीए (kaise hota hai DA calculate) में बढ़ौतरी का फैसला लेती है।

क्या कहते हैं दिसंबर के आंकड़ें-

सुत्रों के अनुसार दिसंबर 2024 तक के आंकड़े  प्रस्तुत किए जा चुके हैं। दिसंबर के आंकड़ों (December AICPI data) के अनुसार CPI-IW 143.7 पर पहुंच गया है। इस आधार पर तो यही अनुमान जताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस बार महंगाई भत्तें में 2  प्रतिशत के डीए (Revision in DA)  बढ़ा सकती है। पहले कर्मचारियों में यह उम्मीद बनी हुई थी कि यह बढ़ोतरी 3 प्रतिशत तक हो सकती है, लेकिन अभी वर्तमान में आंकड़ों पर गौर करते हुए तो यही लग रहा है कि फिलहाल 2 प्रतिशत बढ़ौतरी हो सकती है।

कितना बढ़ सकता है डीए-

सरकार की ओर से अगर इस बार महंगाई भत्तें (dearness allowance) में 2 प्रतिशत का इजाफा होता है तो इससे महंगाई भत्ता 53.98 प्रतिशत से बढ़कर 55.98 प्रतिशत हो जाएगा।, जिससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में तगड़ी बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। 

केंद्रीय सरकार के महंगाई भत्तें (kitmna badh skta hai DA) के ऐलान के बाद प्रदेश सरकार भी जल्द ही महंगाई भत्तें में बढ़ौतरी को लेकर ऐलान कर सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई सुचना नहीं आई है, लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते में इस पर बड़ा अपडेट आ सकता है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों और राज्य कर्मचारियों (DA Hike 2025 in UP) सभी की नजरें केंद्र सरकार के फैसले पर टिकी हैं।