home page

Noida वालों के लिए गुड न्यूज, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा 6 लेन एलिवेटेड रोड

Noida New elevated road : दिल्ली एनसीआर के नोएडा शहर में रहने वाले लोगों को अब हाईस्पीड रोड कनेक्टिविटी की सौगात मिलेगी। उनके लिए खास खबर यह है कि अब क्षेत्र में 4000 करोड़ की लागत से नया 6 लेन एलिवेटेड रोड (new elevated road in noida) बनाया जाएगा। आइये जानते हैं इस नए एलिवेटेड रोड से जुड़ी पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
Noida वालों के लिए गुड न्यूज, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा 6 लेन एलिवेटेड रोड

HR Breaking News (Noida News)। अगर आप दिल्ली एनसीआर के नोएडा शहर में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। यहां पर जल्द ही 4000 करोड़ से ऐसा एलिवेटेड रोड (noida six lane elevated road) बनाया जाएगा जो लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करेगा।

लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अब बेहद कम समय लगेगा और उन्हें जाम से भी छुटकारा मिलेगा। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR news) को जाममुक्त करने के लिए सरकार अब कई कदम उठाने जा रही है, जिनका दिल्ली एनसीआर की जनता को सबसे अधिक फायदा मिलेगा।


इन वाहन चालकों को मिलेगा अधिक फायदा-


नोएडा में नया सिक्स लेन एलिवेटेड रोड (noida six lane elevated road) बनने से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन में सुविधा मिलेगी। इससे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR elevated road) सहित उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते इलाकों के अनेक हैवी वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। बाहरी प्रदेशों से आने वाले वाहन चालक भी इस एलिवेटेड रोड (noida new elevated road) के जरिये दिल्ली को आसानी से पार कर सकेंगे व जाम से भी मुक्ति मिलेगी।


यहां पर बनाया जाएगा नया एलिवेटेड रोड-


नोएडा के सेक्टर-94 के गोलचक्कर के पास से लेकर सेक्टर-150 तक यह नया एलिवेटेड रोड (Delhi NCR new elevated road) बनाया जाएगा जो यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। बता दें कि नोएडा में यमुना पुश्ते पर 6 लेन एलिवेटेड रोड बनाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

नोएडा के ओखला बैराज से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) तक बनने वाला यह एलिवेटेड रोड नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। इससे यातायात का दबाव तो कम होगा ही, साथ ही जेवर हवाई अड्डे (jewar airport) तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। 

 


जानिये पूरे प्रोजेक्ट के बारे में-


लोक निर्माण विभाग (UP PWD) की ओर से इस नए एलिवेटेड रोड को बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और नोएडा अथॉरिटी (noida authority) को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा सिंचाई विभाग से एनओसी लेने के बाद इस रोड के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी तेजी से पूरी किए जाने का प्रयास है ताकि जल्द से जल्द इस एलिवेटेड रोड (elevated road in Delhi NCR) की सुविधा लोगों को मिल सके।

ये बड़े एक्सप्रेसवे होंगे आपस में कनेक्ट-


नोएडा में नया 6 लेन एलिवेटेड रोड (Delhi NCR 6 lane elevated road) बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे। सेक्टर 150 के पास इन दोनों बड़े एक्सप्रेसवे (UP new expressway) को कनेक्ट किया जाएगा। यह भूमि सिंचाई विभाग की है, इसलिए सिंचाई विभाग से एनओसी लेने की जरूरत भी है।

 


जाम से मिलेगा लोगों को छुटकारा-


4 करोड़ से बनने वाला यह नया एलिवेटेड रोड नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida and Greater Noida Expressway) पर जाम लगने की समस्या से छुटकारा दिलाएगा। बता दें कि इस समय जिस एरिया में यह नया एलिवेटेड रोड बनाया जाना प्रस्तावित है, वहां पर सिंचाई विभाग के पुश्ते के एक तरफ हजारों अवैध फार्म हाउस (illegal farm house in noida) बने हुए हैं। दूसरी ओर सेक्टर, सोसाइटी और गांव भी हैं। इसलिए रोड के निर्माण से पहले सिंचाई विभाग की अनुमति लेनी होगी।

 


नोएडा प्राधिकरण को भेजा प्रस्ताव -


सिंचाई विभाग की यह जमीन अब अवैध निर्माण का अड्‌डा बन चुकी है और विभाग और सरकार को इससे नुकसान हो रहा है। इसलिए यहां पर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt)  के लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव रखा है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से स्थानीय प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण (noida authority news) को प्रस्ताव देकर इसे बनाने की पहल की गई है। अब लोक निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव पर अधिकारियों के बीच विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।