home page

UP के 14 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार इतना मिलेगा महंगाई भत्ता

Dearness Allowance Hike : 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई है कि जिसमें यह पता चला है कि इस बार सरकार महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ौतरी करने जा रही है। इसकी वजह से कर्मचारियों के वेतन में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। 

 | 
UP के 14 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बार इतना मिलेगा महंगाई भत्ता

HR Breaking News - (DA Hike)। उत्तर प्रदेश समेत देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) में होने वाली आखिरी बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत डीए में यह इजाफा अंतिम बार होगा।

7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) का कार्य काल दिसंबर महीने में खत्म हो जाएगा।  हालांकि, जुलाई से लागू माना जाता है, लेकिन आमतौर पर इसका भुगतान अक्टूबर में किया जाता है। ऐसे में यूपी के 14 लाख सरकारी कर्मचारियों को भी इस बार न्यूनतम बेसिक सैलरी में तगड़ी बढ़ौतरी होनी की उम्मीद है।  

2 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता - 

केंद्र सरकार ने इस साल के मार्च महीने में महंगाई भत्ते (dearness allowance hike) में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी का ऐलान किया था जो जनवरी 2025 से लागू हुआ। महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि के बाद यह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत पर आ गया है। 

इस बार DA में होगी इतनी बढ़ौतरी - 

केंद्र और राज्य सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते (dearness allowance update) में संशोधन करती है। डीए हाई के रिवाइज होने से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ौतरी होती है। महंगाई भत्ते की गणना लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी किए जाने वाले कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) के आधार पर होती है। जून 2024 से मई 2025 तक, पिछले 12 महीनों का औसत AICPI-IW 143.3 आया है। इसे 2001 बेस ईयर के 261.42 से जोड़कर 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के फॉर्मूले से डीए की संभावित वृद्धि निकाली जाती है।

गणना के मुताबिक 412.70 - 261.42 / 261.42 x 100 = 0.578 आया है। यानी यानी इस बार डीए 57.8 प्रतिशत या 58 प्रतिशत के पास जा सकता है। इसका मतलब यह है कि इस बार महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो सकता है। यानी केंद्र सरकार इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। अगर इस हिसाब से किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 25,000 रुपये है, तो उनका DA 13,750 रुपये से बढ़कर करीब 14,500 रुपये तक चला जाएगा। 

माह (Month)    CPI-IW इंडेक्स वैल्यू


जून 2024    141.4
जुलाई 2024    142.7
अगस्त 2024    142.6
सितंबर 2024    143.3
अक्टूबर 2024    144.5
नवंबर 2024    144.5
दिसंबर 2024    143.7
जनवरी 2025    143.7
फरवरी 2025    143.2
मार्च 2025    142.8
अप्रैल 2025    143
मई 2025    143.5
जून 2025    144
औसत (Average over 12 months)    143.3

8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट - 


आठवें वेतन आयोग को लागू करने की बात लंबे से चल रही है, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। अब तक सरकार ने 8वें वेतन आयोग की टर्म्स ऑफ रेफरेंस (TOR) जारी नहीं की है, और न ही इसके अध्यक्ष या सदस्य नियुक्त किए गए हैं। एक्सपर्टस् का मानना है कि इस प्रक्रिया में कम से कम दो साल का समय लग सकता है।

इसका मतलब यह है कि 8वां वेतन आयोग (8ven vetan aayog kab hoga lagu) अगले साल 2026 में लागू हो सकता है, जिसकी गणना जनवरी 2026 से की जाएगी। अगर नया वेतन आयोग लागू होने में समय लगता है तो कर्मचारियों को उनका एरियर भी मिलेगी। 

कर्मचारियों की सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी? 


महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी (DA Hike Update) के बाद सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में उछाल आएगा। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक यदि किसी सरकारी कर्मचारी का न्यूनतम बेसिक वेतन 50,000 रुपये है और महंगाई भत्ता को मौजूदा 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत तक किया जाता है, तो सैलरी 80,000 रुपये तक पहुंच सकती है। इससे यह पता चलता है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission Update) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 14 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

नया वेतन आयोग लागू होते ही शून्य होगा DA? 

जब 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशें लागू हुई थीं, तब बेसिक पे में 2.57 गुना तक की बढ़ोतरी हुई थी। डीए को शून्य कर फिर से शुरू किया गया था। 6वें वेतन आयोग में भी ऐसा ही किया गया था। इस बार भी माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के बाद DA रीसेट कर फिर से शुरू किया जाएगा।


जुलाई 2025 की DA बढ़ौतरी से लाखों करोड़ों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिलेगी। अनुमान है कि कर्मचारियों को यह खुशखबरी  त्योहारी सीजन से पहले मिल जाएगी। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए यह राहत की सांस होगी। इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।