home page

Gurugram Metro के दूसरे चरण का होगा सर्वे, सेक्टर 9 से साइबर सिटी तक किया जाएगा ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार

Gurugram Metro : बीते कुछ समय में गुरुग्राम शहर एक हाईटेक शहर बनकर उभरा है। गुरुग्राम में हुए विकास से गुरुग्राम शहर नोएडा जैसे हाईटेक शहर को कड़ी टक्कर दे रहा है। अब जल्द ही गुरुग्राम के सेक्टर 9 से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार का सर्वे (Ground Penetrating Radar Survey) साइबर सिटी तक किया जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 | 
Gurugram Metro के दूसरे चरण का होगा सर्वे, सेक्टर 9 से साइबर सिटी तक किया जाएगा ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार

HR Breaking News : (Gurugram Metro)। गुरुग्राम शहर में विकास को लेकर कई नई परियोजनाए शुरू की जा रही है और अब हाल ही में गुरुग्राम मेट्रो को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम मेट्रो (Gurugram Metro Updates) के दूसरे चरण के सर्वे का काम चल रहा है। दूसरे चरण में कई चीजें शामिल होने वाली है। आइए खबर में जानते हैं गुरुग्राम के मेट्रो से जुड़े अपडेट के बारे में विस्तार से।

 

 

 

कहां से कहां तक होगा मेट्रो सर्वे

 


बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो का सर्वे (Gurugram Metro survey) सेक्टर-9 से साइबर सिटी तक किया जाना है और इसके लिए खोदाई करने की जरूरत नहीं होगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (Gurugram Metro Rail Limited) इसका कार्यभार संभाल रहा है और जीएमआरएल ही गुरुग्राम मेट्रो के दूसरे चरण में सेक्टर नौ से साइबर सिटी तक ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (Ground Penetrating Radar) सर्वे कराने जा रहा है। इतना ही नहीं कॉरिडोर में जो 5 अंडरपास वाली जगहें आएंगी। उनका भी सर्वे होगा। 

 

 

सर्वे में इन चीजों की मिलेगी सही जानकारी

 


इस सर्वे में मेट्रो रूट (Gurugram Metro News) में आ रहे सीवर-पानी, गैस लाइन और बिजली तारों की सही जानकारी मिलेगी। जीएमआरएल की तरफ से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो लाइन को बनाए जाने का प्लान है। गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर (Millennium City Center) से सेक्टर नौ तक मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है और दूसरे चरण में सेक्टर नौ से साइबर सिटी तक मिट्टी जांच के साथ जीपीआर सर्वे की शुरुआत की गई थी। 

 

मिट्टी निरिक्षण का कार्य 


हालांकि, बारिश के चलते जीपीआर सर्वे (gpr survey) रोकना पड़ा था जबकि मिट्टी निरिक्षण का कार्य चल रहा है। जीएमआरएल (GMRL) के मुताबिक जल्द जीपीआर सर्वे पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि गुरुग्राम में सेक्टर-9, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23 ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-4, उद्योग विहार फेज-5 व साइबर सिटी स्टेशन (Cyber ​​City Station) तक सर्वे किया जाएगा। 


जीएमआरएल संभालेगा मेट्रो का कार्यभार


इस सर्वे के दूसरे चरण (Second phase of survey) में सेक्टर 3ए/4/5 में रेलवे रोड चौक, सेक्टर-5 जंक्शन से शीतला माता रोड, कृष्णा चौक, रेजांगला चौक व पुरानी दिल्ली रोड पर अंडरपास का निर्माण किया जाना हैं।लागत की बात करें तो इनकी अनुमानित लागत तकरीबन 350 करोड़ रुपये के आस-पास आ सकती हैं। मेट्रो के साथ-साथ इन जगहों पर अंडरपास को लेकर भी सर्वे कराया जाना है। जिसका निर्माण जीएमआरएल करेगा।

ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (Ground Penetrating Radar) या भू-भेदी रडार एक भूभौतिकीय टैक्निक है जिससे जमीन के नीचे की परतों और वस्तुओं की तस्वीर तैयार की जाती है। इससे तकरीबन 10 मीटर की गहराई तक वस्तुओं की जानकारी मिल जाएगी।