home page

Noida के इस इलाके में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड, 18 करोड़ की आएगी लागत, 2.5 एकड़ जमीन पर होगा डेवलेप

Noida New Hi-Tech Bus Stand : ओद्योगिक सिटी नोएडा के विकास का गति देने के लिए सरकार यहां पर कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। अब हाल ही में सरकार ने नोएडा वालों को एक और गुड न्यूज दी है। दरअसल, नोएडा में परिवहन व्यवस्था में सुधार करने के लिए नोएडा के एक इलाके में नया हाईटेक बस स्टैंड बनने जा रहा है। यह बस स्टैंड हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। यहां पर यात्रियों को एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेंगी। चलिए जानते हैं किस इलाके में किया जाएगा इसका निर्माण - 

 | 
Noida के इस इलाके में बनेगा हाईटेक बस स्टैंड,  18 करोड़ की आएगी लागत, 2.5 एकड़ जमीन पर होगा डेवलेप

HR Breaking News  - (Noida New Bus Stand)। नोएडा हाईटेक और लग्जरी सुविधाओं से लैस एक ऐसा शहर है जहां पर हर प्रकार की सुविधा मिलती है। नोएडा में देश की कई बड़ी कंपनियां अपना कारोबार चल रही हैं। यहां पर अनेकों बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं। नोएडा के विकास को रफ्तार देने के लिए सरकार यहां कई बड़ी परियोजना पर काम कर रही है। अब नोएडा (Noida News) वालों के लिए एक और गुड न्यूज़ है। नोएडा के एक इलाके में सरकार हाईटेक बस स्टैंड बनाने जा रही है। इससे लोगों को बेहतरीन परिवहन सुविधा मिलेगी। 


2.5 एकड़ में डेवलप किया जाएगा बस स्टैंड - 

बता दें कि नया बस स्टैंड (noida new modern bus stand) डेवलप करने के लिए 2.5 एकड़ जमीन का अधिकरण किया गया है। यह जमीन बोटेनिकल गार्डन में है। यहां पर नया हाईटेक बस स्टैंड विकसित किया जाएगा। इस बस स्टैंड का डिजाइन प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल में तैयार किया है। इसका एक प्रस्तुतीकरण कंसलटेंट कंपनी ने प्राधिकरण का डॉ.लोकेश एम के समक्ष किया गया है। जल्द ही नए हाईटेक बस स्टैंड के इस डिजाइन को अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। 

यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट वाली सुविधा - 


नोएडा प्राधिकरण के महा प्रबंधक एनटीसी एसपी सिंह (NTC SP Singh) ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह बस स्टैंड नोएडा (Bus Stand Noida) का सबसे मॉडर्न बस स्टैंड में से एक होगा। इस मॉडर्न बस स्टैंड में 26 बसों की पार्किंग के लिए 4900 वर्ग मीटर की जगह रखी गई है। इस बस स्टैंड में बसों की चार्जिंग के लिए भी स्टेशन विकसित किए जाएंगे। यहां पर लोगों को एयरपोर्ट वाली सुविधाएं मिलेंगी।


बिजली की खपत को कम करने के लिए किया जाएगा ये काम - 


हाईटेक बस स्टैंड (Hi-tech Bus Stand) पर पैदल चलने वालों के लिए 7000 वर्ग मीटर में पड़ीस्ट्रेन होगा। लगभग 300 मीटर लंबी रोड इन्फो होगी। बस स्टैंड को पावर सिर्फ बिजली से ही नहीं सोलर पैनल से भी मिलेगी। मॉडर्न बस स्टैंड पर बिजली की खपत को कम करने के लिए  सोलर पैनल लगाए जाएंगे। वहीं इसके अलावा, सिगनेज, डेकोरेटिव लाइट्स, स्क्रीन डिस्प्ले और बस चार्जिंग पॉइंट भी बनाई जाएंगे। 

यह नोएडा का नया बस स्टैंड हाईटेक (noida new hi-tech bus stand) और काफी बड़ा होगा।  दरअसल नोएडा सिटी में 500 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। उन बसों को इस बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा। यहां से ग्रेटर नोएडा, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Noida International Airport) के अलावा कई अन्य स्थानों के लिए बसों को संचालित किया जाएगा। इससे लोगों का सफर आसान होगा और उन्हें परिवहन की बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी। 

18 करोड़ की लागत से बनेगा नया बस स्टैंड - 


नोएडा नया हाईटेक बस स्टैंड (noida new bus stand facility) पर स्टैंड में दो शौचालय, टिकट काउंटर, ऑटोमेटिक टिकटिंग सेवा, फूड प्रयोग के अलावा ऑटो स्टैंड का भी निर्माण किया जाएगा। ऑटो स्टैंड में 14 ऑटो खड़े हो सकेंगे। लोगों बैठने के लिए बेंच की सुविधा होगी। डेकोरेटिव कानम,  ट्री ग्रिल, प्लांट बोलार्ड  भी लगाए जाएंगे। 
अनुमान है कि इसके डिजाइन को जल्द ही अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और स्टैंड के लिए जिस कंपनी को चुना जाएगा। वह इसका निर्माण कार्य पूरा करेगी। बता दें कि इस नए बस स्टैंड को बनाने के लिए 18 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। 


500 ई बसों का होगा संचालन - 

रिपोर्ट में पता चला है कि इस प्रोजेक्टर को पूरा करने के लिए छोटे-छोटे टेंडर में बांटकर काम किया जाएगा ताकि निर्माण कार्य जल्द और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जा सके। सिटी बस सर्विस के स्पेशल परपज व्हीकल के गठन के साथ ही नोएडा ग्रेटर, नोएडा और यमुना को 500 इलेक्ट्रिक बस (Electric Bus)  मिलेंगी। यह नया हाईटेक बस स्टैंड शुरू होते ही लाखों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा जंक्शन मिलेगा।