DDA दे रहा दिल्ली के प्रीमियम इलाकों में घर खरीदने का मौका, जानिये कितनी है कीमत
Delhi Property Rate : दिल्ली में घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना आसान नहीं है। दरअसल, दिल्ली में प्रॉपर्टी की कीमतें (Property Rate) सातवें आसमान पर है। अगर आप राजधानी में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। DDA दिल्ली के इलाकों में प्रीमियम घर खरीदने का मौका दे रहा है। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News (Delhi Property Rates)। दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, राजधानी में बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों के बीच अगर आपका घर खरीदने का बजट नहीं बन रहा है तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, डीडीए (DDA) दिल्ली में रेडी-टू-मूव फ्लैट्स (Ready-to-Move Flats) के साथ अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 शुरू करने का ऐलान किया है।
डीडीए ने इस योजना की घोषणा 16 अगस्त जन्माष्टमी के मौके पर की है। डीडीए की इस प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के तहत एचआईजी (HIG), एमआईजी (MIG), एलआईजी (LIG) और ईएचएस फ्लैट (EHS Flat Rate) बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये फ्लैट्स वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका और पीतमपुरा समेत दिल्ली के अन्य इलाकों में किफायती रेट में मिलेंगे।
दिल्ली में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान को छू रही है। इसी बीच DDA की इस रेडी-टू-मूव फ्लैट्स के साथ अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम से कम बजट में खुद का घर खरीदने वालों को राहत मिली है।
इन इलाकों में उपलब्ध होंगे फ्लैट्स -
ई-ऑक्शन के लिए तैयार, जसोला के पॉकेट 9B और द्वारका के सेक्टर 16B और 19B में स्थित अपार्टमेंट उपलब्ध होंगे। ये फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी होगी, जिसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम में करीब 250 फ्लैट की ई-ऑक्शन के तहत बिक्री की जाएगी।
वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी, द्वारका और पीतमपुरा के अलावा जहांगीरपुरी, नंद नगरी, अशोक विहार और शालीमार बाग स्थित डीडीए फ्लैट भी ई-ऑक्शन के लिए रखे जाएंगे। बताते चलें कि इस योजना को 11 जुलाई को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की अध्यक्षता में हुई डीडीए की मीटिंग में मंजूरी मिली थी।
HIG, MIG और LIG के कितने फ्लैट्स उपलब्ध
हाल ही में समाने आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कीम में जहांगीरपुरी, द्वारका, नंद नगरी और पीतमपुरा में 48 मध्यम आय वर्ग (MIG) के फ्लैट (Delhi flats rates), वसंत कुंज, द्वारका के सेक्टर 19B और जसोला के पॉकेट 9B में 39 उच्च आय वर्ग (HIG) के फ्लैट और रोहिणी में 22 निम्न आय वर्ग (LIG) के फ्लैट शामिल हैं।
DDA ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस स्कीम में पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज भी शामिल हैं, जो दिल्ली के कुछ सबसे प्रमुख इलाकों में हाउसिंग और पार्किंग दोनों के व्यापक विकल्प प्रदान करते हैं
इतने में मिलेंगे फ्लैट्स -
बता दें कि डीडीए के इन फ्लैट्स के रेट (DDA Flats Rates) अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से फ्लैटों के रेट भी अलग-अलग रहेंगे। HIG फ्लैटों का रिजर्व प्राइस 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, MIG फ्लैटों का रेट (MIG flats rates) 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये और LIG फ्लैटों की कीमत 39 लाख रुपये से 54 लाख तक रह सकती है। बता दें कि इस स्कीम को 26 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
