Income Tax Rules 2025 : इन 5 कमाई पर नहीं लगता एक रुपया भी टैक्स, जानिये नियम इनकम टैक्स के नियम
Income Tax Rules :अकसर आपने देखा होगा की लोग टैक्स से परेशान रहते हैं और टैक्स (tax rules) बचाने के लिए नई नई तरकीब देखते रहते हैं। परंतु देश में पांच कमाई ऐसी हैं, जिनपर आपको टैक्स (tax free) ही नहीं देना पड़ेगा। इनसे आप अपनी आय पर टैक्स (Income Tax Rules 2025) बचा सकते हैं। इनकम टैक्स के नियमों के तहत ही इन कामों में आय पर टैक्स नहीं लगता है।

HR Breaking News (Tax Free Incomes) आप टैक्स-फ्री आय के माध्यमों को जानकर अपनी आयर के टैक्स (Tax) में बचत कर सकते हैं। इससे आप आय की अपनी योजना को स्मार्ट बना सकते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरते हुए आप इनकम से टैक्स (Income Tax Rules 2025) बचाने में इन माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं।
वैसे, भी देश में मिडिल क्लास आय पर टैक्स (tax) से काफी परेशान नजर आता है। आइए हम टैक्स बचाने के पांच तरीकों स्त्रोतो के बारे में जानते हैं।
देश में हैं टैक्स फ्री (Income Tax Rules) इनमक के माध्यम
देश और दुनिया में इनकम पर टैक्स तो देना ही होता है। वहीं, कुछ आय के माध्यमों को टैक्स फ्री (Tax Free) रखा जाता है। भारत में भी ऐसे ही कुछ माध्यम है, जहां टैक्स (tax) नहीं देना होता है। भारत में आय के ऐसे 5 माध्यम हम आपको बताएंगे, जिनपर कोई टैक्स नहीं देना होता।
कृषि आय टैक्स फ्री, बचाएं अपने रुपये
भारत एक कृषि प्रदान देश है। यहां कृषि आय टैक्स-फ्री आय रखी गई है। इनकम टैक्स अधिनियम (Income Tax Rules 2025) 1961 की धारा 10(1) के अनुसार यह फैसला किया गया है। इसमें किसानों को राहत हेतु खेती की इनकम को पूर्ण रूप से टैक्स-फ्री (tax free) रखा गया है। इसमें फसलें हो या फल हो या फिर सब्जियां, आय टैक्स फ्री (tax free) ही है।
वहीं, खेत से मिलने वाला किराया भी टैक्स फ्री रखा गया है। यहां तक की भूमि को बेचने में भी जो पैसा आएगा, वो भी टैक्स फ्री (tax free income) रहेगा। वहीं, अगर आप साथ में कुछ और काम कर रहे हैं तो खेती की आय को जोड़कर फिर टैक्स स्लैब के दायरे में आप आ सकते हैं।
सगे संबंधियों से गिफ्ट की राशि
गिफ्ट कोई भी किसी को भी दे सकता है। गिफ्ट को टैक्स-फ्री (Income Tax Rules 2025) रखा गया है। हालांकि कुछ नियमों का इसमें पालन करना पड़ता है। एक लिमिट तक ही रुपये टैक्स फ्री (Income Tax Rules) रह सकते हैं। कारण पूछा जा सकता है। आयकर काननों के मुताबिक, सगे संबंधियों से मिले गिफ्ट जिसमें, नकदी, आभूषण, वाहन आदि हो सकते हैं, वो टैक्स फ्री (tax free) हैं। सगे संबंधियों में लाइफ पार्टनर, भाई-बहन, माता-पिता व अन्य नजदीकी रिश्तेदार ही आते हैं।
इंश्योरेंस के पैसे पर भी नहीं देना होगा टैक्स
वहीं, कई लोग जीवन बीमा कराते हैं, जीवन बीमा से मिलने वाला रुपया टैक्स-फ्री (tax free) कुछ कंडिशन्स के तहत होता है। आयकर के कानूनों के अनुसार यह चलता है। इसमें 1 अप्रैल 2003 से की गई पॉलिसियों की आय पर टैक्स (Income Tax Rules 2025) नहीं है। वहीं, 1 अप्रैल 2003 से 31 मार्च 2012 तक की गई पॉलिसियों में टैक्स छूट (tax free) के लिए कंडिशन है। इसमें प्रीमियम बीमित राशि के 20 फीसदी से कम होना चाहिए। वहीं, 1 अप्रैल 2012 के बाद की गई पॉलिसियों में ये सीमा 10 फीसदी है। 1 अप्रैल 2023 से प्रावधान है कि कुल प्रीमियम 5 लाख रुपये और इससे अधिक होने पर टैक्स देना होगा, उससे नीचे टैक्स नहीं है।
कर्मचारियों को इस इनकम पर नहीं देना होता कोई रुपया
कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी बहुत जरूरी इनकम (Income Tax Rules for tax free income) होती है। यह प्राइवेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए अलग अलग मापदंड़ों पर तय होती है। नौकरी पूरी होने के बाद यह राशि कर्मचारी को प्राप्त होती है। सरकारी कर्मचारियों की पूरी ग्रैच्युटी टैक्स-फ्री है।
वहीं, गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए नियम अलग हैं। इसमें भी दो अलग अलग प्रकार के नियम हैं, अगर कर्मचारी ग्रैच्युटी अधिनियम, 1972 के अधिन आता है तो ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रुपये और इस अधिनियम के तहत नहीं आता है तो 10 लाख रुपये तक की राशि ही आयकर फ्री होगी।
पेंशन पर भी नहीं लगता टैक्स
देश में कुछ तरक की पेंशनों (tax free pension) को भी टैक्स-फ्री रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) की ओर से मिलने वाली पेंशन देश में टैक्स फ्री है। वहीं, सेना की ओर से मिलने वाली पेंशन व साहसिक पुरस्कार विजेताओं की पेंशन पर टैक्स नहीं लगता है।