indian currency notes : कटे फटे नोट चलेंगे या नहीं, क्या बदलवाने पर बैंक लेगा चार्ज, जानिये RBI के नियम
Torn Notes Exchange : कई बार कटा फटा नोट जेब में मिल ही जाता है। लेनदेन करते समय नोट को गौर से न देखने पर भी खराब या कटा फटा नोट (rules ofr torn notes) आपकी जेब में आ सकता है। ऐसे में मन में सबसे पहले यही सवाल उठता है कि यह नोट चलेगा या नहीं या फिर बैंक में बदलवाने पर क्या बैंक इसका चार्ज लेगा? इस बारे में आरबीआई ने नियम (RBI Rule For Damaged Note Exchange) तय कर रखे हैं। आइये जानते हैं कटे फटे नोटों को लेकर पूरी जानकारी।

HR Breaking News - (Damaged Notes rules)। करारे नोट देखने में ही मजा आ जाता है, लेकिन इन करारे नोटों के बीच कोई कटा फटा या बेहद खराब नोट (mutilated notes) आपके आगे आ जाए तो अचानक परेशानी हो जाती है। ऐसे में यही सोचते हैं कि अब इस नोट का क्या करें। यह नोट कहीं चल पाएगा या नहीं, या फिर इसे बैंक में बदलवाने जाएं तो बैंक वाले कितना चार्ज लेंगे?
इन सवालों के अलावा कटा फटा नोट (torn note exchange rules) देखकर आपके मन में आर्थिक नुकसान होने की आशंका भी होती है। बता दें कि आरबीआई ने ऐसे कटे फटे नोटों को लेकर कई नियम बनाए हुए हैं। इनके बारे में जानकारी लेकर आप कटे फटे नोटों (Torn Currency Note Exchange) को देखकर होनी वाली परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
कहां पर चेंज करवा सकते हैं नोट-
देश में स्थित किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर आप कटे फटे नोट (RBI torn note rules) को बदलवा सकते हैं। यहां पर आपकी ओर से दिए गए नोट की पूरी स्थिति देखी जाएगी, उसके बाद उस नोट को बदला जाएगा। ऐसे नोटों को ‘mutilated' या ‘soiled' यानी कटे फटे विकृत नोट और गंदे नोट की कैटेगरी में गिना जाता है। उसी हिसाब से नोट का चेंज कर दिया जाता है।
इन बातों की न करें अनदेखी-
कटे फटे नोट के दोनों ओर के नंबर पूरे व स्पष्ट होने चाहिए। नोट असली (asali nakli note) ही होना चाहिए, अगर नोट के दो हिस्से हो चुके हैं तो दोनों टुकड़े साथ ले जाकर बदलवाए जा सकते हैं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि नोट पर टेप या स्टेपल या कोई पिन न लगाएं। अगर नोट के नंबर और डिजाइन साफ-साफ दिख रहे हैं लेकिन थोड़ा बहुत फट गया है तो बैंक (bank notes news) इस नोट को बदल देते हैं।
इन नोटों को नहीं बदलते बैंक-
आरबीआई के नियमों (RBI rules) के अनुसार बैंक कटे फटे व खराब हुए हुए नोट को चेक करने के बाद उसे बदलते हैं। जानबूझकर फाड़े गए नोट को बैंक बदलने से मना कर सकता है, ऐसे में नोट (note changing rules) फाड़ने वाले पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। अगर नोट बहुत ज्यादा फट गया है और उसका कोई हिस्सा गायब है, तो वो नोट बदलने से भी बैंक (bank rules for torn notes) मना कर सकते हैं। नोट पर नंबर पैनल व अन्य जरूरी संकेत व चिह्न भी होने जरूरी हैं।
नहीं लिया जाता कोई चार्ज-
कई लोग इस संशय में रहते हैं कि क्या कटे फटे नोट (mutilated note rules) को बदलवाने के लिए बैंक कोई चार्ज (note exchange charges) लेता है? तो बता दें कि बैंक कोई चार्ज नहीं लेता। बैंक में जाकर आप नोट जमा करवा सकते हैं और नए नोट पा सकते हैं। बता दें कि कटे फटे नोट (mutilated notes) को बैंक जाकर ही बदलना पड़ेगा, इसके लिए कोई अन्य सुविधा नहीं है।