home page

Indian Railway : रेलवे ने बदला इतिहास, अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक ऐसे होंगे साइन बोर्ड

Indian Railway : रेलवे की ओर से एक नया अपडेट जारी किया गया है। ऐसे में आपको बता दें कि स्टेशनों पर पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेलवे स्टेशनों पर एक जैसे साइन बोर्ड ही दिखाई देंगे...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- Indian Railways: ट्रेनों को इस देश में ट्रांसपोर्टेशन के सबसे प्रमुख साधनों में से एक माना जाता है. ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी बहुत जरूरी होती है. स्टेशनों पर पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेलवे स्टेशनों पर एक जैसे साइन बोर्ड ही दिखाई देंगे. ऐसे में लोगों को बड़ी ही आसानी से सभी जानकारी मिलेगी. रेलवे के इस नए कदम के बाद पूरे देश में पैसेंजर्स को नए रंग रूप में साइन बोर्ड देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें डिजिटल साइन बोर्ड भी शामिल होंगे.

क्यों जरूरी है नया साइन बोर्ड-

रेलवे ने बताया कि भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है, जिससे हर रोज लाखों पैसेंजर्स सफर करते हैं. रेलवे स्टेशनों के अंदर ये साइन बोर्ड पैसेंजर्स के लिए गाइड का काम करती हैं, जिसमें उन्हें अपने ट्रेन जर्नी से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाती है. हालांकि ऐसा देखा गया है कि रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इन साइनबोर्ड्स से लोगों को सही तरीके से पूरी जानकारी नहीं मिलती है. 

रेलवे ने कहा कि मौजूदा सिस्टम पूरे देश में एक जैसी नहीं है और साइन बोर्ड्स सही जगहों पर नहीं लगे हुए हैं. इसके अलावा कई बार स्टेशनों पर आसपास ही कई सारे साइनबोर्ड लगे होते हैं, जिससे लोगों को सारे बोर्ड क्लियर नहीं दिखाई देते हैं. रेलवे ने इसके लिए कहा कि एक देश में एक रेलवे में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह के साइन बोर्ड लगे हुए हैं. 

नए साइन बोर्ड में इन बातों का रखा जाएगा ख्याल-

रेलवे ने बताया कि मौजूदा सिस्टम की खामियों को दूर करने के लिए रेलवे नए फॉर्मेट (फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर, बैकग्राउंड आदि) में सही तरीके से रेलवे स्टेशनों पर साइन बोर्ड को लगाएगी. इन यूनिफॉर्म साइन बोर्ड को स्टेशनों पर सही जगहों पर लगाया जाएगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन बोर्ड्स को देख सकें. 

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, नए साइनबोर्ड को बनाते समय डिजाइन, क्लासिफिकेशन, स्थान आदि को ध्यान में रखा जाएगा. जैसे बोर्ड को क्लियर और आसान भाषा में लिखा जाएगा, जिसके फॉन्ट साइज लोगों को आसानी से दिखाई देंगे.