Indian Railway : देश में बना सबसे पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी है सुविधा, जाने कौन है मालिक
private railway station : भारत में फिलहाल हजारों रेलवे स्टेशन है। ये सभी रेलवे स्टेशन भारत सरकार द्वारा संचालित किये जाते हैं। लेकिन अब भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन बनने वाला है जो पूरी तरह से प्राइवेट रहने वाला है। इस रेलवे स्टेशन पर आपको एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस रेलवे स्टेशन के मालिक समेत अन्य जानकारी।
HR Breaking News (Indian Railway)। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब भारत में भी प्राइवेट रेलवे स्टेशन बनने वाला है। ये रेलवे स्टेशन सरकार द्वारा नहीं बल्कि एक कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन (railway station) पर कई तरह की लगजरी सुविधाएं प्रदान की जाने वाली है, जोकि पूरी तरह से एयरपोर्ट जैसा लगता है। इस रेलवे स्टेशन को एक ग्रुप द्वारा डेवलप किया जा रहा है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भारत का पहला प्राइवेटली मैनेज्ड रेलवे स्टेशन (Privately managed railway stations) है, जिसे PPP मॉडल पर बंसल ग्रुप संचालित कर रहा है। एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जैसे मॉडर्न वेटिंग लाउंज, फूड कोर्ट, हाईटेक सुरक्षा और सोलर एनर्जी सिस्टम इसे खास बनाते हैं। संचालन निजी लेकिन स्वामित्व भारतीय रेलवे का है।
देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन जिसे निजी क्षेत्र द्वारा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ संचालित किया जा रहा है, वह भोपाल, मध्यप्रदेश में स्थित है, यानी बड़े शहरों से दूर। यह स्टेशन है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, जिसे पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम से भी जाना जाता था।
PPP मॉडल पर बना है स्टेशन-
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे Public-Private Partnership (PPP) मॉडल के तहत तैयार और संचालित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2021 को इस अत्याधुनिक स्टेशन का उद्घाटन किया था और इसे गोंड रानी कमलापति के नाम पर समर्पित किया गया था।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं है उपलब्ध-
इस स्टेशन को भारतीय रेलवे (Indian Railways) के स्टेशन आधुनिकीकरण मिशन के अंतर्गत आधुनिक रूप दिया गया है। अब यात्री यहां नीचे दी गयी हाई-क्लास सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
- बड़ा कॉनकोर्स और आधुनिक वेटिंग लाउंज
- सोलर पैनल आधारित बिल्डिंग
- हाई-टेक सिक्यूरिटी और सीसीटीवी निगरानी सिस्टम
- फूड कोर्ट्स और ब्रांडेड रिटेल आउटलेट्स
जानिेये कौन है रेलवे स्टेशन का मालिक-
इसके साथ ही स्टेशन का कोड भी HBJ से बदलकर RKMP कर दिया गया था। इस प्रोजेक्ट को बंसल ग्रुप ने इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (IRSDC) के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। ध्यान देने वाली बात है कि स्टेशन का स्वामित्व भारतीय रेल के पास ही है, लेकिन ऑपरेशंस और रखरखाव की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र को सौंप दी गई है। इसमें सेवाएं बेहतर हो रही हैं हालांकि सार्वजनिक नियंत्रण भी बना हुआ है।
पिछले कुछ सालों में हुआ है रेलवे का कायापलट-
रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) का यह कायाकल्प पिछले दशक में रेलवे में हुए व्यापक बदलावों की मिसाल है। भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन न केवल मध्य भारत की शान बना है, बल्कि यह इस बात का प्रतीक भी है कि भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र मिलकर यात्री सुविधाओं में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं और भारत की अर्थव्यवसथा में भी शानदार बढ़ौतरी हो सकती है।
