home page

Indian Railway : रेलवे की करोड़ों यात्रियों को सौगात, ट्रेन टिकट पर मिलेगी 20% की छूट, ऐसे पाएं लाभ

discount on train tickets : देश में करोड़ों यात्री ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं अब ट्रेन के यात्रियों को बड़ी छूट मिलने जा रही है रेलवे की ओर से यात्रियों को ट्रेन की टिकट पर 20% की छूट दी जाएगी। भारतीय रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए नए-नए कदम उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में रेलवे का एक और बड़ा फैसला आया है।
 | 
Indian Railway : रेलवे की करोड़ों यात्रियों को सौगात, ट्रेन टिकट पर मिलेगी 20% की छूट, ऐसे पाएं लाभ

HR Breaking News : (Indian Railway) देश में गरीब से लेकर अमीर तक ट्रेन में सफर करते हैं ट्रेन में सफर करने के लिए अलग-अलग क्लास के कोच होते हैं। जिसके पास अच्छा खासा पैसा है, वह ऐसी डब्बे में यात्रा करता है, तो देश का बहुत बड़ा तबका जनरल डिब्बे में भी सफर करता है। इसी बीच रेलवे की ओर से एक धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर (Railway Offer) आया है। इस ऑफर का हर कोई लाभ उठा सकता है।

 

 

करोड़ों पैसेंजर्स को हो सकता है लाभ 


रेलवे के इस फैसले का लाभ करोड़ों पैसेंजर को हो सकता है। 20% का टिकट में डिस्काउंट (Discount on train tickets) मिडिल क्लास के लिए खासकर बहुत सुविधाजनक होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railway) के इस कदम की लोगों ने सराहना भी की है। लोगों ने इसको जनकल्याण का कदम बताया है। 

कब से लागू होगी योजना 


रेलवे की ओर से योजना (Indian Railway New Rules) को लेकर ऐलान कर दिया गया है। यह योजना 14 अगस्त तक मान्य होगी। 14 अगस्त के बाद इस योजना के तहत यात्रा करने पर ट्रेन के टिकट (train tickets) में 20% की छूट मिलेगी। इससे देश भर के यात्रियों को लाभ होगा। देश में वैसे भी सबसे बड़ा नेटवर्क रेलवे का ही है जिसमें देश के सबसे ज्यादा लोग सफर करते हैं। 

एक्सपेरिमेंट बेस पर लागू हुई है योजना 


फिलहाल रेलवे की यह योजना एक्सपेरिमेंट बेस (Indian Railway Rules) पर लागू हुई है। अगर रेलवे को इसका अच्छा रिस्पांस मिलता है और यात्रियों की योजना में रुचि बढ़ती है तो इसको रेलवे परमानेंट लागू कर देगा। फिलहाल यात्रियों के रिस्पांस का डाटा कलेक्ट करके निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा।

क्या है योजना 


रेलवे की ओर से जो योजना लागू की जानी है उसका नाम राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम है। रेलवे (Indian Railway News) की ओर से त्योहारी सीजन में भीड़ को मैनेज करने के लिए यहां कदम उठाया गया है। लोगों को बेहतर सुविधा भी इस योजना के तहत मुहैया कराई जाएगी लोगों की जेब में रुपया भी बचेगा।

इस फीचर के माध्यम से होगी बुक 


योजना को 14 अगस्त 2025 से लागू किया (train tickets rules) जाएगा। कनेक्टिंग जर्नी फीचर के जरिए टिकट बुक (Train Tickets Rule) हो सकेगी। इसके तहत पहले यात्री का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 की तारीख के बीच बुक करना होगा। वही वापसी का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक करना होगा।

इस तरीके से मिलेगी छूट 


इस स्कीम में छूट दोनों तरफ का टिकट लेने पर ही मिलेगी। इसमें जरूरी है कि टिकट एक ही यात्री के नाम हो और कंफर्म हो। रिटर्न टिकट की बुकिंग (train tickets discount ) के लिए एडवांस में रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा। 20% की छूट केवल रिटर्न करने के बेस किराए पर ही दी जाएगी। रेलवे की ओर से बताया गया है कि फिलहाल यह परियोजना एक्सपेरिमेंट के तौर पर चल रही है, ताकि त्योहारों में ट्रेनों का संचालन बेहतर किया जा सके।