Indian Railways : अब ट्रेन में इससे ज्यादा सामान ले जाने पर कटेगा चलाना, रेलवे ने बताई लिमिट
Indian Railways Rule : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेल में आए दिन लाखों- करोड़ों लोग सफर करते हैं। इसी वजह से रेलवे यात्रियों के लिए रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन करता है। वहीं रेल में सफर करने को लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं। क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में सीमित सामान ही ले जा सकते हैं। अगर आपका सामान तय लिमिट से अधिक होता है तो इसके लिए जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। हाल ही में रेलवे ने बताया है कि एक व्यक्ति ट्रेन में कितना सामान ले जा सकता है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। भारतीय रेलवे आज भी परिवहन का सबसे सस्ता साधन है। एक रिपोर्ट के अनुसार आए दिन ट्रेनों में 2 से 3 करोड़ लोग सफर करते हैं। चाहे लंबा सफर करना हो या फिर छोटा ज्यादातर लोग ट्रेन से ही जाते हैं। इसका कारण ट्रेन का कम किराया है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय समय पर नई सर्विस लॉन्च करता रहता है। ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके लिए रेलवे उन्हें सलाह भी देता है।
ये भी पढ़ें - 8th pay commission : सरकारी कर्मचारियों को तगड़ा झटका, पे कमीशन की जगह नए सिस्टम की शुरूआत
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो अक्सर आपने देखा होगा ट्रेन में यात्रा के दौरान लोग अपने साथ काफी सामान ले जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट की तरह ट्रेन में भी आप एक तय लिमिट (Liggage limit on trains) तक सामान लेकर जा सकते हैं। जी हां, ये बिल्कुल सच है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंबा सफर करने वाले यात्रियों को अपने साथ अधिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं होती है। इसके लिए रेलवे ने वजन की लिमिट (Railway Luggage Weight Limit) तय की है। यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकि दूसरी पैसेंजर्स को किसी पेशानी का सामना ना करना पड़े।
ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें ये नियम -
ऐसा नहीं है कि यदि आपका ज्यादा सामान है तो आपको यात्रा नहीं करने दिया जाएगा। अगर आप किसी कारण अधिक सामान ले जाना जरूरी है तो इसके लिए रेलवे पार्सल कार्यालय (Railway Parcel Office) जाकर लगेज बुक कराने का आदेश देता है। अक्सर ट्रेनों में देखने को मिलता है कई यात्री अधिक सामान के साथ यात्रा करते नजर आते हैं। इससे वह खुद तो परेशान होते ही हैं, साथ ही दूसरे पैसेंजर को भी परेशान करते हैं। इसी वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railway Rules) ने हर कोच के हिसाब से सामान की लिमिट तय की है।
ट्रेन में ले जा सकते हैं सिर्फ इतना सामान -
भारतीय रेलवे के अनुसार ट्रेन कोच (Train Coach Luggage Weight Limit) में एक यात्री 40 से 70 किलो तक के वजन का सामान अपने साथ लेकर यात्रा कर सकता है। वहीं स्लीपर क्लास में यह लिमिट 40 किलो वजन तक रखी गई है। इसका मतलब है कि आप बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए 40 किलो तक का सामान ले जा सकते हैं।
इसके अलावा सेकंड AC और फर्स्ट क्लास AC (First Class AC Luggage Weight Limit) में सफर करने वालों पर भी यह लिमिट सेट की गई है। सेकंड एसी वाले 50 KG सामान कैरी कर सकते हैं और फस्र्ट क्लास एसी में यात्रा करने वाले 70 किलो तक वजन का सामान ले जाने की अनुमति है। अगर आप अधिक सामान लेकर जाना चाहते हैं तो एक्स्ट्रा पेमेंट करके इसे 80 किलो भी कर सकते हैं।
अधिक सामान होने पर लगेगा इतना जुर्माना -
ये भी पढ़ें - DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा
यदि ट्रेन में सफर के दौरान यात्री के पास रेलवे द्वारा तय की गई लिमिट से अधिक वजन में सामान पाया जाता है तो यह रेलवे के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और इसके लिए आपको बुकिंग से छह गुना अधिक जुर्माना (Railway Luggage Weight Limit) चुकाना पड़ सकता है। वहीं, यात्री 109 रुपये में खुद के लिए लगेज वैन भी बुक करा सकते हैं। इसके अलावा यात्री के पास कोई प्रतिंबधित सामान पाया जाता है तो कार्रवाई भी हो सकती है इसमें जेल का प्रावधान है।