Indian Railways : हवाई जहाज की तरह चलती है ये सुपरफास्ट ट्रेन, 450 KM पर पहला स्टॉपेज, 1400 किलोमीटर में रूकती है सिर्फ 6 जगह
Indian Railway Facts : भारतीय रेलवे को दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवा में गिना जाता है। ऐसे में यहां पर आए दिन कुछ न कुछ बदलाव किये जाते हैं। इन्हीं में से एक बदलाव सूपर फास्ट ट्रेन (superfast train) को लॉन्च करना है। आज हम आपको ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुपरफास्ट ट्रेन है। वहीं इस ट्रेन का पहला स्टॉपेज 450 किलोमीटर के बाद ही आता है। इसके साथ ही में ये ट्रेन 1400 किलोमीटर के सफर में सिर्फ 6 ही जगह पर रुकती है।

HR Breaking News (ब्यूरो)। पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे निरंतर तरक्की की ओर बढ़ रहा है। लगातार हो रहे बदलाव की वजह से रेलवे द्वारा कई सूपरफास्ट ट्रेनों को भी ट्रेक पर लाया गया है। देशभर में कई शानदार ट्रेन हैं जो फर्राटे की स्पीड से दौड़ती है। इन्हीं में से एक ट्रेन (superfast train in india) के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेन काफी तेजी से चलती है। लोग इस ट्रेन की रफ्तार को हवाई जहाज से कंपेयर करते हैं। इस ट्रेन का टोटल सफर 1400 किलीमीटर का है, जिसमें से ये स्टेशनों पर सिर्फ 6 ही जगह रुकती है।
ये भी पढ़ें - DA Hike : लग गई मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 20196 रुपये का इजाफा
रेलवे में हो रहे हैं निरंतर बदलाव-
आजादी के बाद से ही भारतीय रेलवे (indian railway) आधुनिकीकरण की ओर बढ़ता चला जा रहा है। ऐसे में पिछले कुछ सालों में हाई-स्पीड ट्रेन चलाने की दिशा में काफी कार्य किये जा रहे हैं। देश में बुलेट ट्रेन को लॉन्च करने से पहले सेमी हाई-स्पीड का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है। इन्हीं ट्रेनों में से एक ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) भी है। भारतीय रेल न सिर्फ मालवाहक ट्रेनों बल्कि यात्री ट्रेनों की गति को भी बढ़ाने पर काम कर रही है।
ये हैं वो सुपरफास्ट ट्रेन-
आमतौर पर देखा जाता है कि सुपरफास्ट (superfast train speed) श्रेणी की ट्रेनों की औसत रफ्तार 130 किलोमीटर तक रहती है लेकिन तेजस राजधानी ट्रेनों की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है। दूसरी तरफ, वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन भी फर्राटा भर रही हैं।
इस रूट पर चलती है ये शानदार ट्रेन-
तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) राजधानी नई दिल्ली से चलती है, वहीं ये ट्रेन आर्थिक राजधानी मुंबई तक जाती है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस न सिर्फ सुविधाओं के लिए बल्कि रफ्तार के लिए भी जानी जाती है। इसके साथ ही में नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में खानपान (Tejas Express facility) की भी काफी अच्छी सुविधा दी जाती है।
टिकट बुक कराने के दौरान आपको फूड का कॉलम सेलेक्ट करने का मौका दिया जहाता है। यहां यात्रियों के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह के भोजन की व्यवस्था की गई है। आप जिस तरह के फूड (Food in Tejas Express) का चयन किया जाता है, वह यात्रा के दौरान आप इसे मुहैया कर सकता है। स्पीड और खाने के साथ ही इस ट्रेन की एक और विशेषता है।
सिर्फ 6 स्टेशन पर ही रुकती है ट्रेन-
जानकारी के लिए बता दें कि नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी (Major Tejas Express Routes) 1400 किलोमीटर तक की यात्रा के दौरान महज 6 स्टेशनों पर रुकती है। नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज है।
तेजस राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Tejas Express departure time from delhi) से शाम 4:55 बजे डिपाचर होती है। इस सुपरफास्ट ट्रेन 465 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद सिधे ही सीधे कोटा (rajasthan) में ठहरती है।
मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन कोटा (train for kota) में सिर्फ 10 मिनट के लिए ही ब्रेक लेती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्रेन के दरवाजे ऑटोमेटिक तरीके से खुलते और बंद होते हैं। ऐसे में यदि यह ट्रेन किसी नॉन स्टॉपेज स्टेशन पर रुकती है तो इसके दरवाजे नहीं खुलते हैं और कोई भी यात्री इसमें से बहार नहीं जा सकता है।
इन स्टेशनों पर ट्रेन लगाती है ब्रेक-
CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को अब लोन के अलावा एक और मुसीबत का करना पड़ेगा सामना
मुंबई सेंट्रल तेजस राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन की रफ्तार (Tejas Express speed) 140 किलोमीटर प्रतिश घंटा है। इस रफ्तार से ये ट्रेन 1380 किलोमीटर का सफर तय करती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुंबई सेंट्रल के बीच ये ट्रेन केवन 6 स्टेशनों पर रुकतली है। दिल्ली मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Mumbai Central-New Delhi Tejas Rajdhani Express) नई दिल्ली से चलने के बाद कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली के स्टेशनों पर ही ठहरती है। इस ट्रेन की गिनती देश की प्रीमियम ट्रेनों में होती है।