IRCTC : ट्रेन का एक डिब्बा बुक कराने में कितना आता है खर्चा, टिकट से कम या ज्यादा
भारतीय रेलवे एक महत्वपूर्ण यातायात साधन है और लाखों लोग दिन-रात ट्रेन से यात्रा करते हैं। इन लोगों के से कुछ ऐसे भी होते हैं जो रेल का डिब्बा टूर या कई बार तो बारात के लिए भी बुक कराते हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि एक डिब्बों को बुक कराने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : ज्यादातर लोग लंबे सफर के लिए रेलवे (railway) को ही सबसे भरोसेमंद और सुविधाजनक मानते हैं. किसी को भी कहीं जाना हो तो सबसे पहले वहां के लिए ट्रेन (train) ही देखी जाती है. इसके बाद किसी दूसरे ऑप्शन के बारे में सोचा जाता है. रेलवे (railway news) भी पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कई तरह की सेवाएं उपलब्ध कराती है जिनमें पूरी ट्रेन (train couch) या एक पूरे कोच को बुक कराने की सुविधा भी शामिल हैं.(indian railway news)
(breaking news)अगर आप किसी बारात या तीर्थ यात्रा (Pilgrimage) के लिए एक बड़े ग्रुप में जा रहे हैं तो आप इसके लिए एक पूरा कोच आसानी से बुक करवा सकते हैं. आईआरसीटीसी की तरफ से आपको ट्रेन का पूरा कोच बुक करने की सुविधा भी दी जाती है. आइए जानते हैं कि आप एक पूरे कोच की बुकिंग कैसे कर सकते हैं और इसमें कितना खर्च आता है.
ये भी जानें : सरकार के फैसले के बाद 100 रुपये पहुंचा प्याज, अभी और होगी बढ़ोतरी
ट्रेन (train) के पूरे कोच को बुक करवाने के नियम
अगर आप ट्रेन का पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए रेलवे की ओर से FTR सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. आप IRCTC की FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाकर यात्रा के लिए पूरा कोच बुक कर सकते हैं. रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन का पूरा कोच बुक करने के लिए आपको निर्धारित राशि से 30 से 35 फीसदी तक ज्यादा भुगतान करना होता है. आपको यात्रा से 6 महीने पहले ही इसकी बुकिंग करनी होगी.(IRCTC)
पूरा कोच बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप ट्रेन का एक कोच बुक करते है तो आपको 50,000 रुपये का भुगतान करना होता है. इसके अलावा अगर आप 18 डिब्बो वाली पूरी ट्रेन बुक करते हैं तो 9 लाख रुपये देने होंगे. वहीं हर हॉल्टिंग स्टेशन के लिए अलग से 7 दिन के बाद 10 हजार रुपये देने होंगे. इसके अलावा आपको निश्चित सुरक्षा निधि की राशि भी रेलवे के खाते में जमा करानी पड़ती है, जो यात्रा पूरी होने के बाद आपको वापस कर दी जाती है.
ये भी पढ़ें : रक्षा बंधन से पहले कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी
कोच बुक करने का क्या है प्रोसेस?
ट्रेन का पूरा कोच बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की FTR वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी बनानी होगी. इसके बाद आपको वेबसाइट पर कोच और ट्रेन बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है. फिर आपको यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी भरनी होगी, जिसमें यात्रा की तारीख और कोच के बारे में जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा. इस तरह आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी.