home page

Rajasthan के इन इलाकों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश

राजस्थान वालों के लिए बड़ी खबर, अगले तीन घंटों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, आइए जानते हैं आज का तापमान।

 | 
Rajasthan के इन इलाकों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश

HR Breaking News (नई दिल्ली)। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। 22 मई को राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से लू का सितम जारी है। रविवार को भी सूरज ने आग उगली और प्रदेश में कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : UP में कल से बदलेगा मौसम, इन जिलों में आंधी बारिश का दौर शुरू


दिन में तेज धूप झुलसा रही है।वहीं 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तर से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। आंधी-बारिश का यह दौर प्रदेश में 28 मई तक जारी रहेगा। जिसके कारण तापमान में भी 4-5 डिग्री कमी हो सकती है।


इन स्थानों पर दर्ज किया गया 45 डिग्री से अधिक तापमान

ये भी जानें : 2 हजार के नोट को लेकर RBI ने दिया एक और मैसेज, अगर नोट नकली निकला तो...


स्थान ----- अधिकतम तापमान
वनस्थली (टोंक) -- 45.6
बीकानेर -- 45.5
चूरू --- 45.6
धौलपुर -- 45.5