home page

UP के 63 गांवों की जमीन बनेगी सोना, 115 किलोमीटर के एक्सप्रसवे के लिए 4 गुना कीमत पर जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

Yogi government of Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के 63 गांव की जमीन अब सोने के बराबर हो जाएगी, क्योंकि उत्तर प्रदेश में अब एक और नया एक्सप्रसवे बनाया जा रहा है जो कि 115 किलोमीटर लंबा होगा। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए सरकार चार गुना कीमत पर जमीन अधिग्रहण करेगी जिससे इस जमीन की कीमतें सोने के बराबर हो जाएंगे।
 | 
UP के 63 गांवों की जमीन बनेगी सोना, 115 किलोमीटर के एक्सप्रसवे के लिए 4 गुना कीमत पर जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार

HR Breaking News : (Jalaun-Jhansi Link Expressway) एक शहर से दूसरे शहर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा सड़कों को चमकाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है। योगी सरकार यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछा रही है। बात की जाए बुंदेलखंड के विकास की तो यहां भी सरकार का खास ध्यान है। बुंदेलखंड में फिलहाल कोई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।


झांसी के पास नोएडा की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले औद्योगिक शहर तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार अब एक और एक्सप्रेसवे बनाएगी। इस एक्सप्रेसवे को सरकार (government of Uttar Pradesh) द्वारा मंजूर किया जा चुका है तथा अब सर्वे आदि पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि जालौन से झांसी के एरच तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए 63 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा तथा इसकी लंबाई 115 किलोमीटर होगी। 

 

 


सबसे खास बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए सरकार चार गुना अधिक दाम पर जमीन अधिग्रहण करेगी। जिसकी वजह से एक्सप्रेसवे के आसपास के इलाकों में जमीनों के भाव (Property Rates) सातवें आसमान के आंकड़े को टच कर जाएंगे।


Jalaun-Jhansi Link Expressway बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को झांसी के पास विकसित हो रहे औद्योगिक शहर से जोड़ेगी। यह एक्सप्रेस में शुरुआत में चार लेन का होगा लेकिन आने वाले समय में इसे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है। माना जा रहा है कि इस लिंक एक्सप्रेसवे (Expressway In UP) के बनने के बाद बुंदेलखंड का औद्योगिक एवं आर्थिक परिदृश्य पूरी तरह से बदलने की संभावना है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में अनुमानित लागत 1300 करोड रुपए तक की आएगी।

 

 

किन-किन गांव से होकर निकलेगा ये लिंक एक्सप्रेस वे?


जालौन झांसी लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) कई गांव से होकर गुजरने वाला है। जिनमें गरौठा-गोगल, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का, चक मेढ़का, स्किल बुजुर्ग, नया केरा, लभेरा, गोरा, जुझारपुरा, बिलाटी खेर, रौतनपुरा, टेहरका, टहरौली शमशेरपुरा, सुरवई, परगाना, रावतपुरा, पथरेंदी, दिनेरा, फूलखिरिया, कल्याणपुरा स्टेट, कलौथरा घाट, मोंठ बरहेटा, डबरी, पुराचीर, मुसावली, रामनगर, करगुवां, बरल, मोंठ खुर्द, नंदसिया, देवरा, निबि, खिरियाराम, नरी, सिमथरी, मुडई, बिरथारी, मुड़गांव, गंगावली, परासार, पाली परासार, खिरिया पाली, मवई गिर्द, बरगढ़, आरी, कोट, लकरा, रोनिजा, चंद्रा, अंबाबाय, कलोथरा, सारमऊ, सिमरा, पुनावली कला, रक्सा, डगरवाहा, उरई-फूलपूरा, टिमरौन, गोरन, जैसारी कला, किशोरा, कोटरा और हिलगना शामिल है।


जालौन से झांसी का सफर होगा आसान


जालौन झांसी लिंक एक्सप्रेसवे (Jalaun Jhansi Link Expressway) बन जाने से लोगों को काफी फायदा होने वाला है। चर्चा चल रही है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए किसानों से सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा पर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसके अलावा इसके बनने से आसपास के एरिया में प्रॉपर्टी के रेट हाई सत्र के आंकड़े को पार कर जाएंगे। 


जालौन से झांसी का सफर भी आसान हो जाएगा। अभी यह सफर करीब 3 घंटे में पूरा होता है। लेकिन इस लिंक एक्‍सप्रेसवे बन जाने से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। झांसी के पास औद्योगिक गतिविधियों में इजाफा होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलनें के अवसर भी बढ़ जाएंगे।