home page

Liquor Shop Closed : नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, चेक करें लिस्ट

शराब पीने का शौंक रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। त्हौरों का सीजन चल रहा है और ऐसे में नवंबर महीने में कई दिन शराब की दुकाने बंद रहने वाली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं किस दिन रहेगा ड्राई डे-

 | 
Liquor Shop Closed : नवंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, चेक करें लिस्ट 

HR Breaking News (ब्यूरो)। त्‍यौहारों का सीजन शुरू हो गया है. शराब के शौकीनों के लिए त्‍यौहारों का सीजन बहुत खास होता है. ऐसे में जान लें कि धनतेरस, दिवाली और भैया दूत पर यूपी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी या खुली?. 10 नवंबर को धनतेरस है और दो दिन बाद ही दिवाली है. एक तरफ लोग जहां धनतेरस पर सोने-चांदी और बर्तन आदि की खरीदारी कर रहे हैं वहीं, शराब के शौकीन पहले से ही शराब की बोतलें खरीद कर रख ले रहे हैं।

नवंबर में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें 


यूपी सरकार और आबकारी विभाग की पॉलिसी के मुताबिक, धनतेरस पर दुकानें खुली रहेंगी. वहीं, दिवाली के दिन यूपी में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा नवंबर महीने में 23 नवंबर को कार्तिक एकादशी और 27 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।


Dry Days in November 2023


12 नवंबर : दीपावली (Diwali)
23 नवंबर : कार्तिक एकादशी (Kartik Ekadashi)
27 नवंबर : गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti)

Dry Days in December 2023


25 दिसंबर : क्रिसमस (Christmas)

ड्राई डे क्यों


ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्‍यौहार या महापुरुषों की जयंती के सम्मान में रखा जाता है. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी शराबबंदी रहती है. सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी ड्राई डे रहता है. पूरे देश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है.
 

News Hub